Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: गांव के पास तालाब में किशोरी का शव मिलने से हड़कंप



गोंडा: देर रात अचानक घर से निकली किशोरी का गांव के पास स्थित तालाब में सुबह शव पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे उपाध्यापुरवा के रहने वाले जग प्रसाद की पत्नी गेंदा देवी की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी देर रात में शौच के लिए निकली थी, जिसका गांव के पश्चिम स्थित नरगी तालाब में शव पाया गया।

दशहरा मेला गई थी किशोरी: बताया जाता है कि चांदनी दशहरा मेला देखने के लिए मनकापुर बाजार गई हुई थी। मेला देखकर देर शाम घर लौटी तो मां से बताई कि वह शौच के लिए जा रही है, जिसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटी।

इंतजार के बाद किया खोजबीन: चांदनी के घर से निकलने के बाद घर वालों ने सोचा कि अभी लौट कर आ जाएगी, लेकिन जब लंबा समय बीत गया चांदनी नहीं लौटी, तब घर वालों ने उसे खोजना शुरू किया। आस पड़ोस व मोहल्ले में खोज के उपरांत परिजन निराश हो गए, सुबह तालाब में किशोरी के शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई।

तालाब में उतराता दिखा शव : रविवार के सुबह भिटौरा गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए तालाब के तरफ गए हुए थे, उन्होंने तालाब में शव उतराता हुआ देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया, तब तक उपाध्यायपुरवा के पश्चिम तालाब में शव होने की जानकारी मृतका के परिजनों को मिल गई। जिससे रोते बिलखते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां किशोरी का शव तालाब में तैर रहा था।  आशंका जताई जा रही है कि किशोरी का पैर फिसल गया होगा, जिससे वह तालाब में गिर गई होगी, जिसके बाद बाहर नहीं निकल सकी।

छः भाई बहनों में सबसे छोटी थी किशोरी: बताया जाता है कि मृतका के पिता जग प्रसाद राजगीर का काम करते हैं, वही मां गेंदा देवी गृहणी है। मृतका अपने तीन भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। 

बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतका की पहचान हो गई है, कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़ें 👇

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला किशोरी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे