Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्री प्रकाश मिश्रा बने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के डीन फैकेल्टी आफ एजुकेशन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय एमएलके पीजी कॉलेज में बियर विभाग के प्रवक्ता डॉ श्री प्रकाश मिश्रा को सिद्धार्थ विश्व विद्यालय द्वारा डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन नियुक्त किया गया है ।


महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर के बीएड विभाग के प्रोफेसर श्री प्रकाश मिश्र को डीन, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थ नगर नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 27 की उप धारा 4 में विहित प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत कुलपति प्रो कविता शाह द्वारा अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर मिश्र का कार्यकाल पत्र निर्गमन की तिथि से आगामी 3 वर्ष अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने तक अथवा अग्रिम आदेश तक जो भी पहले होगा तक होगा । इस आशय का पत्र कुल सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा जारी किया गया है। प्रो श्री प्रकाश मिश्र शैक्षिक जगत में शिक्षण कार्य तथा शोध कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। प्रो मिश्रा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से अपनी उच्च शिक्षा तथा डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है । अब तक आपके 40 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं । प्रो मिश्र की अब तक 6 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। आपके निर्देशन में चार शोध छात्र पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तथा तीन शोधरत हैं। प्रोफेसर मिश्र को त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू, नेपाल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। आपका शिक्षण के लिए स्मार्ट प्रोजेक्टर पर एक पेटेंट भी पंजीकृत है । प्रोफेसर मिश्र महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा वर्तमान में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संयोजक हैं । श्री मिश्रा के इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्राचार्य प्रो जे पी पांडे ने महाविद्यालय के लिए विशेष उपलब्धि बताया तथा विश्वास व्यक्त किया कि प्रोफेसर मिश्रा के निर्देशन में शिक्षा संकाय उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण परिस्थितियों को उत्पन्न करेगा तथा शिक्षकों के हित में निर्णय ले सकेगा । इस क्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रोफेसर मिश्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे