मोहब्बत की यह दास्तां सुनकर अजीब ही नहीं बल्कि जेहन में सनसनी फैला देगी, एक महिला बॉयफ्रेंड के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई कि उसने रुपए इकट्ठा करने के लिए दिल दहला देने वाला रास्ता चुन लिया। 10 लाख रुपए हाथ में आते ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। मामले में पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस में गुहार लगाई है।
दरअसल पूरा मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जुड़ा है, यहां एक पत्नी ने घर की माली हालत को मेनटेन करने के लिए पहले पति की जिंदगी को दांव पर लगा दिया, रुपए प्राप्त होने के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली। इस दीवानी महिला का वाकया जिसने भी सुना वह दंग रह गया, हालांकि पुलिस मामले के जांच में लगी हुई है।
पति की बेच दे किडनी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई थी, तब पत्नी ने पति को किडनी बेचने के लिए बात रखी, पति उसकी बात मान गया, पत्नी की बातों में आकर पति ने अपनी एक किडनी 10 लाख रुपए में बेच दी। रुपए हाथ में आते ही महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली।
लंबे समय से किडनी बेचने का दबाव: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांकराइल पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए पीड़ित पति ने कहा है कि उसकी किडनी बेचने के लिए पत्नी लगभग एक वर्ष से लगातार दबाव बना रही थी,पत्नी कह रही थी कि किडनी बेच देने से आर्थिक स्थिति में सुधार आ जाएगा, हम बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला पाएंगे। तब पत्नी की बातों में आकर किडनी बेचने के लिए तैयार हुआ था।
पत्नी ने तय किया सौदा: पिछले महीने पति के राजी होने के बाद पत्नी ने एक महिला खरीददार से दस लाख रुपए में बातचीत की थी, तभी ऑपरेशन हो गया था। ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने जल्दी स्वस्थ होने के लिए आराम करने की सलाह दी थी, कुछ दिनों तक पत्नी साथ रही लेकिन एक दिन अचानक वह गायब हो गई। पत्नी घर में दिखाई नहीं दी तो खोज बीन के उपरांत घर में रखे पैसों को तलाश किया वह गायब थे।
Facebook का प्रेमी: पीड़ित पति का आरोप है कि खोजबीन करने के दौरान उसकी पत्नी का पता चल गया, वह कोलकाता के बैरकपुर में रहने वाले अपने facebook प्रेमी के साथ रह रही है। एक वर्ष पहले दोनों facebook पर मिले थे, उसी के साथ अब भाग गई है।
प्रेमी के साथ रहेगी पत्नी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी की खोज करते हुए उसके प्रेमी के घर पहुंच गया था, उसने मिलने से इंकार कर दिया, वह घर के अंदर से बाहर नहीं निकली, उसने कहा कि वह उसके साथ नहीं रहेगी, बल्कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे तलाक देगी। उसने रुपए लेने से भी इंकार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ