कतर्निघाट जंगल में हाथी ने पर्यटकों को किया दौड़ा-दौड़ाकर हलाकान! वीडियो बनाते समय हाथी ने लिया गुस्सैल अवतार। बाइक और जिप्सी छोड़कर भागे पर्यटक। वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।
कतर्निघाट में हाथी महाशय का गुस्सैल मोड ऑन! वीडियो बनाते पर्यटक हुए वायरल भगोड़े
बहराइच, उत्तर प्रदेश | जंगल लाइव कॉमेडी :कतर्निघाट जंगल के मेन गेट पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर खुद हाथी भी सोच रहा होगा "इतना डर क्यों भाई?"
दरअसल, हुआ यूं कि कुछ रोमांच के भूखे पर्यटक अपनी बाइक और जिप्सी समेत जंगल सफारी के लिए निकले थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने एक शांत-चित्त हाथी को सड़क किनारे टहलते देखा, उनका कैमरा मोड ऑन हो गया, और हाथी का गुस्सा भी।
पर्यटक vs हाथी: कैमरा चालू था, अक्ल बंद!
दो बाइक सवार पर्यटक हाथ में मोबाइल लेकर हाथी के इतने करीब चले गए, जैसे वो कोई इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हों — “वाइबिंग विथ वाइल्डलाइफ” टाइप।
लेकिन जैसे ही हाथी महाशय ने महसूस किया कि उन्हें बिना पूछे शूट किया जा रहा है, उन्होंने पर्यटकों को VIP ट्रीटमेंट देना शुरू कर दिया, मतलब सीधा चार्ज।
हाथी बोले – 'नो कैमरा प्लीज!' और पर्यटक बोले – 'मम्मी बचाओ!'
वीडियो बनाते-बनाते दोनों पर्यटक ऐसे भागे जैसे नेटफ्लिक्स की मंथली फीस जमा करनी हो और जेब में एक रुपया भी न हो।
इतना ही नहीं, जो पीछे जिप्सी खड़ी थी, वो भी खुद को "फास्ट एंड फ्यूरियस" समझ बैठी और उल्टा मोड़ लेकर ऐसे भागी जैसे जंगल में ओला बुक हो गई हो। देखिए रोचक वीडियो 👇
बहराइच: सड़क पर खड़े हाथी ने पर्यटकों को खदेड़ा। कतर्निघाट जंगल के मुख्य द्वार की घटना pic.twitter.com/bAIGVyfzyO
जंगल के गेट पर लाइव ड्रामा – सोशल मीडिया पर वायरल तमाशा!
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। लोग कह रहे हैं
"भैया हाथी ने तो सीन बना दिया!"
"पर्यटक भागे नहीं, उड़ गए!"
"नैशनल जिओग्राफिक में ट्रेलर चलता है, बहराइच में फुल मूवी!"
हाथी ने सुनी जनता की बात, और लौट गया जंगल की ओर
लोगों की चिल्लाहट और हँसी सुनकर हाथी शायद खुद भी शर्मिंदा हो गया और लौट गया, सोचते हुए “अबे यार, जंगल में चैन से टहल भी नहीं सकते!”
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ