अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां मां अपनी बेटी की शादी से पहले ही दामाद के साथ फरार हो गई। साथ ले गई ₹2.5 लाख कैश और ज्वेलरी। पुलिस कर रही जांच।
"जिस घर में बेटी के हाथों में मेहंदी रचने की तैयारियां होनी थीं, उसी लड़की की मां ने रिश्तों का ऐसा मज़ाक बना डाला कि पूरा परिवार शर्म से सिर झुकाने को मजबूर हो गया।"
अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने रिश्तों की परिभाषा ही हिला दी। एक मां, जो बेटी के सुखद भविष्य के लिए दुआ करती है, वहीं मां, अपनी ही बेटी के होने वाले पति के साथ फरार हो गई।
16 अप्रैल को होनी थी शादी,लेकिन...
घर में हल्दी-मेहंदी की बात चल रही थी, बेटी के हाथों में खुशियों की लकीरें रचाई जा रही थीं। लेकिन उससे पहले ही उसकी मां ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। शादी तय हो चुकी थी, रस्मों की तारीखें तय थीं और कार्ड तक बांटे जा चुके थे।
लेकिन अचानक घर से दामाद और लड़की की मां, यानी सास, दोनों गायब हो गए। साथ में 2.5 लाख रुपये नकद और कीमती गहने भी ले गए। जब दोनों की तलाश की गई तो दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं मिला।
कोई सोच भी नहीं सकता था...
घरवालों के मुताबिक, मां अक्सर दामाद से बातचीत किया करती थी। सबको लगता था कि वह बेटी की शादी की तैयारियों को लेकर ही बात करती होगी व बेटी के ससुराल में उसके सुखद भविष्य को लेकर बेटी की खूबियां गिना रही होगी। लेकिन अब पता चला कि उनके बीच कुछ और ही चल रहा था। इस "जिम्मेदार मां" ने बेटी के भरोसे के साथ-साथ पूरे परिवार की इज्ज़त को भी दांव पर लगा दिया।
पिता ने दर्ज कराई FIR, बेटी सदमे में
घटना के बाद लड़की के पिता ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है। बेटी इस सदमे से उबर नहीं पा रही, जिस इंसान को लेकर वह सात फेरे लेने जा रही थी, वही उसकी मां के साथ भाग निकला।
पुलिस जांच जारी
मडराक थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील है। जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला सिर्फ चोरी या भागने का नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से बेहद गंभीर है।
समाज के सामने बड़ा सवाल
इस घटना ने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। क्या अब रिश्तों में भी शक करना ज़रूरी हो गया है? जब एक मां ही अपनी बेटी का घर उजाड़ दे, तो भरोसे का मतलब क्या रह जाता है?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ