Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नर्स की संदिग्ध मौत से सनसनी, हॉस्पिटल स्टाफ फरार, हत्या का आरोप

Sam's Hospital, संतकबीरनगर में एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध मौत ने हड़कंप मचा दिया। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, अस्पताल स्टाफ फरार। पढ़ें पूरी दर्दनाक कहानी।



संतकबीरनगर में नर्स की संदिग्ध मौत से सनसनी: मां बोली- मेरी बेटी को मार डाला... हॉस्पिटल स्टाफ फरार

संतकबीरनगर: टेमा रहमत चौराहे के पास स्थित Sam's Hospital & Trauma Centre से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। 24 वर्षीय ममता नाम की एक नर्स की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।


ममता की लाश जब अस्पताल के एक कमरे में संदिग्ध हालत में मिली, तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान मौजूद थे। या फिर तड़पा-तड़पाकर जहर दिया गया हो। ये कोई सामान्य मौत नहीं थी, ये मौत दर्द, रहस्य और साजिशों से भरी हुई थी।


ममता मूल रूप से बस्ती जिले के पहरा इलाके की रहने वाली थी और संतकबीरनगर के Sam's Hospital में बतौर स्टाफ नर्स काम कर रही थी। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर ममता की हत्या का आरोप लगाया।


ममता की मां ने रोते हुए कहा, "मेरी बेटी ऐसी नहीं थी कि अचानक मर जाए। उसको मारा गया है। जहर देकर या कुछ और किया गया है। उसका शरीर देखो, हर हिस्से पर निशान हैं। वो चीखती रही होगी, पर किसी ने नहीं सुना..."


मौत की खबर सामने आते ही पूरा अस्पताल खाली हो गया। डॉक्टरों से लेकर वार्ड बॉय तक, सभी स्टाफ फरार हो गए, जैसे पहले से ही सब कुछ तय हो।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल संचालक और कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक विशेष पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ कराया जा रहा है, ताकि किसी भी साक्ष्य से छेड़छाड़ न हो सके।



अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि मौत से पहले कौन-कौन लोग ममता के आसपास थे। क्या वह अकेली थी, या किसी और के साथ?

फिलहाल पुलिस इस केस को 'संदिग्ध हत्या' मानकर जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह मौत थी या किसी साजिश का शिकार बनी मासूम नर्स।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे