अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
8 अप्रैल 2025 को बलरामपुर नगर में स्थित विद्यालय सुंदर दास राम लाल इंटर कॉलेज बलरामपुर में परीक्षा फल एवं वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य एन एन मिश्र एवं वरिष्ठ अभिभावक राज बहादुर पाठक द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं परीक्षा फल प्रदान किया गया।
सभी मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार पाकर काफी प्रसन्नचित एवं उत्साहित थे। मेधावी विद्यार्थी वैष्णवी मिश्रा, अदिति सिंह, आर्यन प्रताप वर्मा, नूर मोहम्मद, दीपक शुक्ला, अदिति पाण्डेय, अन्या द्विवेदी, सिद्धांत उपाध्याय, नीतू यादव, मानसी वर्मा, इशिता तिवारी, अक्षत शुक्ला सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षाफल निर्माण में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का परिश्रम सराहनीय रहा । उन्होंने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ