अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में मंगलवार को सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
8 अप्रैल को महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में बीएससी एवं एमएससी के सभी छात्र-छात्राओं का सॉफ्ट - स्किल प्रोग्राम के तहत मसालों में मिलावट का पता लगाने के तरीकों का प्रशिक्षण दो बैचों में सम्पन्न हो गया। रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो आर के सिंह के दिशा निर्देशन में डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा इस कार्यक्रम को सकुशल आयोजित किया गया। रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष, प्रो आर के सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामना दी । कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमित कुमार वर्मा ने मसालों में मिलावट के नुकसान तथा मसालों में मिलावट का पता लगाने के घरेलू और प्रयोगशाला के तरीकों को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और मसालों में मिलावट के तरीकों को पता लगाने के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग में भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो आर के सिंह, डॉ सुनील कुमार मिश्रा, डॉ बसंत कुमार, डॉ ऋषि रंजन पांडे, डॉ जितेंद्र कुमार, श्रीमती साक्षी शर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ आदिल खान, गौरी पुरी, प्रियांशु मिश्र उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ