Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सौरभ हत्याकांड में बड़ा ट्विस्ट: जेल में बंद मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, हिमाचल टूर और प्रेमी संग बिताए 12 दिन

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़! पति के टुकड़े कर ड्रम में भरने वाली मुस्कान अब जेल में प्रेग्नेंट पाई गई। प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने के बाद हुआ खुलासा।



प्रेम के नाम पर कत्ल और अब प्रेग्नेंसी! सौरभ हत्याकांड में जेल के अंदर से आया ऐसा ट्विस्ट, जिसे सुन सब दंग रह गए

उत्तर प्रदेश के मेरठ से आई इस सनसनीखेज खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पति सौरभ को मौत के घाट उतारकर उसके टुकड़े-टुकड़े करने वाली कातिल बीवी मुस्कान अब जेल के अंदर एक नए रहस्य से सुर्खियों में है—वो प्रेग्नेंट है!

हत्या के बाद हिमाचल और फिर गर्भवती... ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत है

3 मार्च को मेरठ में हुए वीभत्स हत्याकांड ने सबको दहला दिया था। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए। इसके बाद दोनों हिमाचल की वादियों में घूमने निकल पड़े, मानो कुछ हुआ ही न हो।

लेकिन अब जब दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं, कहानी ने एक और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। चौधरी चरण सिंह कारागार में बंद मुस्कान की तबीयत बिगड़ी, उल्टियां होने लगीं और डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला वो गर्भवती है।


कातिल मां बनने जा रही है! डॉक्टरों ने की पुष्टि

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जेल से मिले पत्र के आधार पर महिला डॉक्टरों की टीम ने मुस्कान का परीक्षण किया। जांच में गर्भावस्था के लक्षण पाए गए और सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। अब अल्ट्रासाउंड से पता चलेगा कि मुस्कान कितने महीने की गर्भवती है।


किसका है ये बच्चा?

अब बड़ा सवाल यही है कि मुस्कान के पेट में पल रहा बच्चा किसका है? क्या ये उसके पति सौरभ का है, जो लंदन से लौटने के कुछ ही दिन बाद मारा गया? या फिर ये प्रेमी साहिल का है, जिसके साथ वह हिमाचल की वादियों में 12 दिन तक मस्ती करती रही? यह बात अब पुलिस के जांच का हिस्सा बन सकता है।


जेल में भी 'मुलाकात की तड़प'

सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान जेल में साहिल से मिलने के लिए बार-बार अर्जी दे रही है। वो साहिल को देखना चाहती है, बात करना चाहती है। मगर जेल के नियम अब इस 'प्रेमकहानी' को ज्यादा जगह देने के मूड में नहीं हैं।


अब क्या होगा?

कानूनी जानकारों के अनुसार, जेल में गर्भवती महिलाओं को कुछ विशेष सुविधाएं दी जाती हैं। हो सकता है कि मुस्कान को भी इसका लाभ मिले। 


लोगों का कहना है—"ये फिल्म नहीं, रियल लाइफ है"

यह पूरा मामला एक क्राइम थ्रिलर मूवी की तरह लग रहा है—प्रेम, धोखा, मर्डर, हिमाचल टूर और अब प्रेग्नेंसी। लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है, "ये 'क्राइम पेट्रोल' से भी आगे की कहानी है", तो कोई इसे "लव-जिहाद से लेकर लव-गर्भधारण" तक का केस बता रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे