Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रेन के नीचे लेटकर बना रहा था रील, अब सलाखों के पीछे पहुंचा रीलबाज

उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर लेटकर जानलेवा रील बनाना युवक को पड़ा भारी। वीडियो वायरल होते ही जीआरपी ने उठाया एक्शन, रीलबाज गिरफ्तार होकर पहुंचा जेल।



'व्यूज' के चक्कर में मौत को दी दावत! उन्नाव में रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा महंगा, रीलबाज गिरफ्तार

उन्नाव से एक चौंकाने वाली और सिर पकड़ लेने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत ने एक युवक को उस मोड़ पर ला खड़ा किया जहां एक छोटी सी गलती उसे मौत के मुंह में भी ले जा सकती थी।


युवक रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहा था, और ऊपर से ट्रेन गुजर गई! लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया, वो बच गया... पर अब वो सीधे जेल पहुंच गया।


वायरल वीडियो बना आफत

यह सनसनीखेज मामला कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन का है, जहां कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने खुद को "हीरो" समझते हुए रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना डाली। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रैक पर लेटा हुआ है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है।


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जमकर शेयर होने लगा। लेकिन इस स्टंट का असर सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स तक सीमित नहीं रहा, जीआरपी ने इसपर एक्शन लिया। वायरल वीडियो यहां 👇 देख सकते हैं।



GRP का कड़ा एक्शन, पहुंचा सीधा हवालात

थाना जीआरपी उन्नाव की टीम ने वीडियो की जांच की और युवक की पहचान कर उसे दबोच लिया। रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत को सुरक्षा में गंभीर खतरा मानते हुए GRP ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ अपनी जान खतरे में डालती है बल्कि रेलवे संचालन में भी बाधा पहुंचाती है।


रील की चाहत या रील का विनाश?

आज के सोशल मीडिया के दौर में 'व्यूज' और 'फॉलोअर्स' की भूख किस हद तक लोगों को ले जा रही है, इसका ये ताजा उदाहरण है।

रीलबाज बनने की होड़ में लोग अपनी और दूसरों की जान तक खतरे में डाल रहे हैं।

लेकिन उन्नाव की GRP ने साफ संदेश दे दिया है, "रेलवे ट्रैक तुम्हारा स्टूडियो नहीं, अगली बार किया तो सीधा जेल!"

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे