अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा गत दिनों आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को रविवार को गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित अलंकरण समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
सेंट जेवियर'एस स्कूल मे संस्कृत ज्ञान परीक्षा के संचालक संजय तोमर ने 28 अप्रैल को बताया कि 27 अप्रैल 2025 को शन्तिकुंज हरिद्वारा के तत्वाधान में आयोजित की गई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सत्र 2024-25 के जनपद स्तरीय सफल विद्यार्थियों का सम्मान गायत्री मन्दिर बलरामपुर में आयोजित अलंकरण समारोह के दौरान गायत्री परिवार द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय में कक्षा 5 से 12 तक के 279 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों में से कक्षा 12 के ओमकार शर्मा ने जनपद में कक्षा 12 संवर्ग में प्रथम स्थान तथा कक्षा 12 के ही आयुषी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 संवर्ग में विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा आंशका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संस्कृत ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 का जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह गायत्री शक्ति पीठ परिसर में आयोजित किया गया। जनपद में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद में सर्वाधिक बच्चों के प्रतिभाग करने के सन्दर्भ में गायत्री शक्ति पीठ द्वारा सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल को सम्मानित किया गया। विद्यालय की ओर से परीक्षा संचालक संजय सिंह तोमर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर विद्यालय का आभार प्रकट किया गया। विद्यालय निदेशक सुयश कुमार ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की और भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए कहा कि संस्कृति भवन की नींव के समान है। देश का भविष्य युवाओं के हाथों में तब तक सुरक्षित है जब तक देश की संस्कृति जिंदा है। हमें अपने वेदो, महापुरुषों, प्राचीन विरासतों का ज्ञान अवश्य ही होना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान समय बच्चों के सर्वांगीण एवं नैतिक विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि बच्चे अपनी परंपराओं एवं अपनी विरासत को समझें। उन्होंने गायत्री परिवार की इस मुहिम को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आगे भी उनको इसी प्रकार से सहयोग देता रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय समन्वयक राजेश जायसवाल, मनमोहन ओझा के साथ-साथ विद्यालय अध्यापक संजय सिंह तोमर व राजू उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ