Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विवाहिता की गला काटकर हत्या! पति बोला- लौटकर आया तो खून से सना शव देखा, लेकिन क्या सच यही है?

बाराबंकी में एक विवाहिता की गला काटकर हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। पति का दावा है कि वह घर में नहीं था, लेकिन पुलिस इस मर्डर को लेकर कई रहस्यों की परत खोल रही है।

"बाराबंकी में खून से लथपथ विवाहिता की लाश! पति का दावा, घर लौटा तो दिखा गला कटा शव, लेकिन क्या सच में वह बेगुनाह है?"



रहस्यमय मर्डर से कांप उठा गांव, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड जुटे सुराग़ की तलाश में

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश:लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के एक शांत से गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में 32 वर्षीय विवाहिता का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। पति का दावा है कि वह काम की तलाश में बाहर गया था, लेकिन लौटने पर जो देखा, वह उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका बन गया। लेकिन सवाल उठता है, क्या ये कहानी उतनी सीधी है, जितनी बताई जा रही है?


गांव की उस बंद दरवाज़े के पीछे क्या हुआ?

घटना कोठी थाना क्षेत्र के सेमरावां गांव की है, जहां बुधवार की सुबह विवाहिता राजकुमारी धीमान अकेली घर में थी। बताया गया कि उसे कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला था। उसका पति सूरजलाल धीमान, जो मजदूरी करके पेट पालता है, काम की तलाश में बाहर गया था, लेकिन बारिश की वजह से कुछ घंटों में ही लौट आया।

जैसे ही सूरजलाल घर में दाखिल हुआ, उसने कमरे में पत्नी की गला कटी लाश देखी। उसके चीखने की आवाज़ से पूरा गांव थर्रा उठा। लेकिन ग्रामीणों के मन में सवाल गूंजने लगे, क्या हत्या इतने कम समय में हुई या किसी अपने ने ही ये खेल रचा?


हर तरफ खून... और सवाल

घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह, एएसपी डॉक्टर अखिलेश नारायण, सीओ समीर सिंह, और कोठी के इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने भी मोर्चा संभाला। खून के धब्बे, मिट्टी के नमूने, और फिंगरप्रिंट्स जुटाए गए, लेकिन अभी तक किसी ठोस सुराग की पुष्टि नहीं हुई है।


चार साल पुरानी शादी, लेकिन कोई विवाद नहीं?

मृतका की मां गुलाबदेई, निवासी भुअराकला, का दावा है कि बेटी और दामाद के बीच कोई विवाद नहीं था। लेकिन गांव में खुसर-पुसर ये भी चल रही है कि राजकुमारी अकसर किसी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी। क्या ये मामला लव अफेयर, ब्लैकमेलिंग या होनहार हत्या की गहरी साजिश का हिस्सा हो सकता है?


पति की मासूमियत पर सवाल

सूरजलाल का रो-रो कर बुरा हाल है, लेकिन कुछ पड़ोसी कह रहे हैं कि उसे घर लौटे हुए ज़्यादा देर नहीं हुई थी, फिर कैसे किसी ने इतनी जल्दी हत्या कर दी और कोई दिखाई नहीं दिया? क्या सूरजलाल किसी अनदेखे राज़ को छुपा रहा है, या वो सच में एक दुखी पति है?


पुलिस ने कहा “बहुत जल्द बड़ा खुलासा होगा”

इंस्पेक्टर कोठी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है। जांच में कुछ रहस्यमयी सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे