उत्तर प्रदेश में मायावती की भतीजी एलिस ने पति समेत 7 ससुराल वालों पर दहेज, रेप और धमकी के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जानिए पूरा मामला।
मायावती की भतीजी ने पति और ससुराल पर लगाए रेप और दहेज के आरोप, BSP नेताओं पर FIR दर्ज
सुनील गिरि
हापुड़ (उत्तर प्रदेश): बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी एलिस ने अपने ही ससुराल के खिलाफ ऐसा खुलासा किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया है। एलिस ने अपने पति विशाल, जो नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे हैं, समेत कुल 7 लोगों पर दहेज, मारपीट, यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में कोर्ट के आदेश पर हापुड़ नगर कोतवाली में बीएनएस की कई धाराओं (85, 115(2), 352, 351(2), 74, 75, 76, 3, 4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शादी से शुरू हुआ अत्याचार का सिलसिला
एलिस, जो मायावती के भाई नरेश कुमार की बेटी हैं, ने 9 नवंबर 2023 को हापुड़ के नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी के बेटे विशाल से हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद से हालात बदतर होने लगे।
एलिस का आरोप है कि उसके पति विशाल, सास पुष्पा देवी, ससुर श्रीपाल सिंह, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जिठानी निशा, ननद शिवानी और मौसा ससुर अखिलेश मिलकर उस पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फ्लैट और 50 लाख रुपये की दहेज मांगने लगे।
"तुम मायावती की भतीजी हो, तुमसे तो करोड़ों मिल सकते हैं"
एलिस का दावा है कि ससुराल पक्ष अक्सर उसे धमकाते थे कि वह मायावती की भतीजी है, जिसके परिवार के पास बेहिसाब दौलत है। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई, धमकाया गया, और यहां तक कहा गया कि अगर वह यह सब नहीं दे सकती तो जेठ भूपेंद्र से रिश्ता बना ले।
पति पर यौन अक्षमता का भी आरोप
एलिस ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल किया, जिससे उसकी यौन क्षमता पूरी तरह खत्म हो चुकी है। जब एलिस ने यह बात अपने माता-पिता को बताई और ससुरालवालों से बात करने की कोशिश की, तो उल्टा उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई।
17 फरवरी 2025 को हुआ बड़ा कांड
एलिस ने कहा कि 17 फरवरी को उसके साथ न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि ससुर और जेठ ने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। इस दर्दनाक घटना के बाद उसने कोर्ट का रुख किया और कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज हुई।
बसपा से सस्पेंड हुए सास-ससुर और पति
जैसे ही यह मामला सामने आया, बसपा के जिला अध्यक्ष एक-एक कर्दम ने सख्त एक्शन लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह और बेटे विशाल सिंह को "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के चलते पार्टी से बाहर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ