Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सेना के जवान ने दोस्तों संग व्यापारी का ट्रैक्टर से किया अपहरण, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगकर चौंकाया

झांसी में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का सेना के जवान ने चार दोस्तों संग ट्रैक्टर से किया अपहरण, गांववालों को बताया ‘पागल’, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगकर मचाई सनसनी। जानिए पूरी साजिश।



सेना का जवान निकला मास्टरमाइंड: ट्रैक्टर से हुआ अपहरण, मांगी गई डेढ़ करोड़ की फिरौती, गांववालों को बनाया मूर्ख

झांसी। सोचिए, कोई सुबह दुकान के लिए निकले और कुछ ही देर बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में उसका मुंह बांधकर उसे अगवा कर लिया जाए! फिल्मी लगता है, लेकिन झांसी में यही हुआ। मामला रक्सा थाना क्षेत्र का है, जहां एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार का ट्रैक्टर से अपहरण कर लिया गया। और इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि देश की सेवा करने वाला सेना का जवान निकला!

सुबह 8:30 बजे उठा ले गए व्यापारी को

34 वर्षीय माधव मोहन गुप्ता रोज की तरह अपनी दुकान के लिए घर से निकले थे। लेकिन रास्ते में उनका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अपहरण किसी लक्जरी कार से नहीं, बल्कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली से किया गया। मुंह बांधकर, गांव के बीचोंबीच से ले जाया गया और किसी को शक भी न हुआ!

फिल्मी अंदाज में मांगी फिरौती – पूरे डेढ़ करोड़ रुपये

अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के परिजनों से 1.5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। जब परिजन सकते में आ गए, तो उन्होंने पुलिस की मदद ली। एसएसपी के आदेश पर 5 टीमें गठित हुईं और स्वॉट टीम के साथ मिलकर पुलिस ने हाईटेक तरीके से जांच शुरू की।

गांव वालों को ऐसे दिया गया धोखा

ट्रैक्टर में व्यापारी को ले जाते वक्त जब कुछ ग्रामीणों को शक हुआ, तो अपहरणकर्ता चालाकी से बोले – “ये पागल है, घर से भाग आया था, इसे वापस ले जा रहे हैं।” गांववालों को भरोसा हो गया और उन्होंने जाने दिया। लेकिन कुछ देर बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर दी जिससे आरोपी अप्रहत को छोड़कर भाग निकले।

सेना का जवान निकला अपहरण का मास्टरमाइंड

पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा, तो सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मुख्य साजिशकर्ता धनेंद्र प्रताप सिंह के बारे में पता चला कि वह सेना में कार्यरत है। पूछताछ में पता चला कि उस पर करीब 25 लाख रुपये का कर्ज था और कर्ज चुकाने के लिए उसने चार और दोस्तों को अपने साथ जोड़ा। सबको लालच दिया “फिरौती मिलेगी तो पैसे बांटेंगे!”

पहले कार का प्लान था, लेकिन ट्रैक्टर से किया अपहरण

प्लानिंग तो कार से करने की थी, लेकिन कार उपलब्ध न होने की वजह से उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली से ही व्यापारी का अपहरण कर लिया। यह तरीका अनोखा भी था और कम संदेहास्पद भी - और कुछ देर के लिए काम कर भी गया!

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी फरार

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। धनेंद्र प्रताप सिंह समेत बाकी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक दो और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे