Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज में डबल डेकर बस का बड़ा हादसा: मकान में घुसने से मची अफरा-तफरी, कई घायल

 गोंडा के करनैलगंज में दिल्ली से आ रही डबल डेकर बस मकान से टकराकर पलट गई। दर्जनों यात्री घायल, कई गंभीर। जानिए हादसे की पूरी कहानी।



करनैलगंज में बड़ा हादसा: घर में घुसी डबल डेकर बस, दर्जनों घायल, बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया

गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से लौट रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसी, जिससे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में मकान की रसोई में काम कर रही महिला भी चपेट में आ गई। अचानक हुए इस भीषण हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई।


हादसे का कारण:

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुक्रवार रात मां बराही बस सेवा की एक डबल डेकर बस करीब सौ यात्रियों और भारी मात्रा में सामान के साथ गोंडा के लिए रवाना हुई थी। शनिवार सुबह करनैलगंज क्षेत्र के कटरा सहबाजपुर मार्ग पर बाबूपुरवा गांव के पास बस के सामने अचानक बिजली के झूलते तार आ गए। चालक ने बचाव में बस को तेज मोड़ दिया, लेकिन ओवरलोड और अधिक ऊंचाई के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पास के मकान पर पलट गई।


मकान को भारी नुकसान:

बस सीधे वीके सिंह नामक ग्रामीण के घर से टकराई, जिससे घर का किचन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उस वक्त किचन में काम कर रही प्रियंका सिंह घायल हो गईं। राहत की बात रही कि घर में मौजूद छोटे बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए।


यात्रियों की जान बचाने में जुटे छात्र और ग्रामीण:

हादसे के तुरंत बाद पास के सूर्यपती मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने शीशे तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दर्जनों लोगों की जान बचाई।


घायल यात्रियों का इलाज:

सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची। तीन एंबुलेंसों के जरिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज भेजा गया। घायलों में भवानी सिंह, शिवा, सीमा, जटाशंकर, राधा, कन्हैया, रमेश शर्मा, सुलोचना और गणेश प्रमुख रूप से शामिल हैं। भवानी सिंह, शिवा और सीमा को हालत गंभीर होने पर गोंडा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कई यात्री निजी चिकित्सकों के यहां भी इलाज के लिए पहुंचे।


पुलिस जांच और कार्रवाई:

कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया कि बस चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। साथ ही घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


लापरवाही पर उठे सवाल:

हादसे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे जर्जर हालत में चल रही एक ओवरलोड बस को सड़कों पर दौड़ने दिया गया? जिम्मेदारों की भूमिका की भी जांच की मांग उठ रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे