अंबेडकरनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, जहां चार बच्चों की मां ने अपने ही 'पोते' जैसे युवक से मंदिर में शादी रचा ली। पति ने पत्नी को मृत मानकर तेरहवीं की तैयारी कर डाली।
घोर कलयुग! चार बच्चों की मां ने रचाई 'पोते' से शादी, पति बोला -अब करूंगा तेरहवीं और पिंडदान
अंबेडकरनगर से कलयुगी प्रेम कहानी:जब रिश्तों की परिभाषा धुंधली हो जाए, और प्यार आंखों पर पट्टी बांध ले, तब शायद वही होता है जो उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में देखने को मिला। बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में 52 साल की महिला इंद्रावती ने अपने रिश्ते के 'पोते' जैसे युवक से मंदिर में जाकर सात फेरे ले लिए। और अब इस "घरेलू प्रेम-कथा" की गूंज सोशल मीडिया से लेकर गांव के चौपालों तक सुनाई दे रही है।
पति गया कमाने, पत्नी चली 'इश्क में बहकने':
पति चंद्रशेखर रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहर में मजदूरी कर रहा था, सोचा था परिवार के लिए पसीना बहा रहा हूं... पर किस्मत उसके माथे पर दूसरा ही लिखा लाई। चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ समय से पत्नी का व्यवहार अजीब था-बात-बात पर चिढ़ना, फोन छिपाकर बात करना और घरवालों से दूरी बनाना। लेकिन हकीकत तब सामने आई जब वह 'घर की लक्ष्मी' अचानक लापता हो गई।
इश्क, उम्र और रिश्ता - तीनों की उड़ गई धज्जियाँ:
महिला का प्रेमी आजाद, उम्र 30 साल, पेशे से फुर्सत में और रिश्ते में… पोता! हां, आपने सही पढ़ा-रिश्ते में पोता। पर इंद्रावती के लिए अब उम्र महज एक संख्या है और रिश्ता एक ‘पुरानी सामाजिक परंपरा’। दोनों ने गांव से भागकर गोविंद साहब मंदिर में शादी रचा ली और फिर गांववालों से नजरें चुराकर कहीं दूर परदेस निकल लिए।
पति ने पत्नी को किया ‘मृत घोषित’:
दर्द से टूट चुके पति चंद्रशेखर ने ऐलान कर दिया है - “मेरे लिए अब वो मर चुकी है। मैं उसकी तेरहवीं करूंगा, पिंडदान करूंगा और फिर बाल मुंडवा लूंगा। मेरी इज्जत मिट्टी में मिल गई।” उन्होंने यहां तक दावा किया कि पत्नी और उसका आशिक मिलकर पूरे परिवार को ज़हर देने की साजिश भी रच चुके थे।
गांव का न्याय - बायकॉट और जुर्माना:
जब गांव को हकीकत का पता चला तो पंचायत ने भी चुप्पी तोड़ी-दोनो को सामाजिक बहिष्कार की सजा सुनाई गई, और जो इनके संपर्क में आएंगे उनसे ₹5000 का जुर्माना वसूला जाएगा। यानी प्यार की यह 'लवस्टोरी' अब पूरे गांव की शर्मगाथा बन चुकी है।
पुलिस का जवाब - 'बालिग हैं, क्या कर सकते हैं?':
पति के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए, “दोनों बालिग हैं, साथ रहना चाहते हैं तो हम क्या कर सकते हैं?” अब गांव में कानून तो मौन है, पर हल्ला बहुत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ