मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शराब पीने से मना करने पर हुआ झगड़ा और देखते ही देखते सब खत्म हो गया। खुद आरोपी ने पुलिस को दी वारदात की सूचना।
मेरठ: शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी का गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट, खुद किया 112 पर कॉल
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना माधवपुरम सेक्टर-3 की है, जहां रहने वाले मोहित भारद्वाज ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी सलोनी की जान ले ली। हैरानी की बात यह रही कि सलोनी की हत्या के बाद मोहित ने खुद 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस जघन्य वारदात की सूचना दी।
शराब पीने से मना किया तो बन गया हैवान
मोहित और सलोनी ने करीब 9 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों के दो बेटियां भी हैं। सलोनी लंबे समय से मोहित की शराब पीने की आदत से परेशान थी। आए दिन झगड़े होते थे। शनिवार की शाम भी जब मोहित ने शराब पीने की जिद की तो सलोनी ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, और मोहित ने आवेश में आकर सलोनी का गला दबा दिया।
बच्चों के सामने हुई हत्या, खुद थाने पहुंचा आरोपी
इस घटना के वक्त घर में मौजूद दोनों बच्चियां चीख-चीखकर मां को बचाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन मोहित नहीं रुका। सलोनी की मौत के बाद मोहित खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मकान मालकिन विमलेश का बयान
विमलेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके किराएदार मोहित ने अपनी पत्नी सलोनी को मार डाला। उन्होंने बताया, “करीब एक साल पहले मई में मोहित अपनी पत्नी सलोनी को लेकर मेरे मकान में रहने आया था। तब से वह यहीं रह रहा था। सलोनी साहिबाबाद की रहने वाली थी।”
पुलिस का बयान: दोनों बच्चियां चश्मदीद गवाह
पुलिस अधीक्षक नगर ने मीडिया को बताया कि इस हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी खुद दोनों मासूम बच्चियां हैं। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़े होते थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ