देवी दर्शन से लौटकर महिला ने प्रेमी संग मिलाया हाथ, पति की गला दबाकर हत्या की, फिर लाश के नीचे रखा ज़िंदा सांप-पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा।
मेरठ : reels वाली रावणनी! देवी दर्शन के बाद पति की हत्या, सांप बन गया झूठ का हथियार
मेरठ। सोशल मीडिया की दुनिया में Reels के जरिए मशहूर होने का सपना देख रही एक महिला ने हकीकत में ऐसा रील रच डाली कि पूरा गांव कांप उठा। बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक ऐसा कत्ल हुआ, जो बॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे गया। आरोप है कि महिला ने पहले देवी दर्शन किए, फिर पति का गला दबाया और फिर शव के नीचे ज़िंदा सांप रख दिया-ताकि लगे, पति की मौत सांप के डसने से हुई है। लेकिन इस ‘डिजिटल देवीभक्त’ के चेहरे से परदा तब हटा, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकला-ये कोई हादसा नहीं, मर्डर था!
देवी के दरबार से लौटकर किया खूनी तांडव
रविता नाम की इस महिला ने वारदात से पहले अपने पति अमित के साथ सहारनपुर स्थित मां शाकुंभरी देवी के दर्शन किए। वीडियो में दोनों दंडवत करते नजर आए। लेकिन वही महिला कुछ घंटों बाद इतनी निर्दयी निकली कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। प्रेमी अमरदीप को पहले से अलर्ट कर दिया गया था-"आज रात गेम खत्म!"
एक रीलर, दो चेहरे: देवीभक्त और खूनी
रविता सोशल मीडिया पर एक्टिव थी। इंस्टाग्राम पर उसके दो अकाउंट थे-एक असली, एक फेक। वह फिल्मी गानों पर लिप्सिंग और डांस वीडियो पोस्ट करती थी। एक हैंडल तो उसने पति के नाम से भी बनाया था। लेकिन इन चमकते चेहरों के पीछे छिपा था एक खूनी इरादा। उसके आखिरी वीडियो की टाइमिंग भी जांच के घेरे में है-जो कत्ल से ठीक पहले डाली गई थी।
जहर नहीं, दम घुटा था! पुलिस के होश उड़े
शुरुआत में जब अमित की लाश चारपाई पर मिली, उसके नीचे एक जिंदा सांप बैठा था। पूरे गांव में खबर फैली कि नींद में सांप ने 10 बार डसकर उसकी जान ले ली। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारे कयासों को उल्टा कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण सांप नहीं, बल्कि दम घुटना था। यानी जानबूझकर हत्या की गई थी।
रात का प्लान: फोन कॉल से शुरू हुआ मर्डर मिशन
रात 12 बजे के करीब रविता ने अमरदीप को फोन किया-"आ जा, अमित सो गया है।" प्रेमी सांप लेकर पहुंचा। दोनों ने मिलकर अमित का गला दबा दिया। फिर लाश के नीचे सांप को रख दिया और उसकी पूंछ शव के नीचे दबा दी, ताकि वो वहीं डसा करे और प्लान परफेक्ट लगे।
हॉरर प्लॉट से भी आगे की कहानी: मुस्कान-सौरभ कनेक्शन
मेरठ का यह केस पहले ही वायरल हो चुके मुस्कान-सौरभ हत्याकांड जैसा लगता है, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या कर लाश को ड्रम में सील कर दिया था। लेकिन यहां कहानी में रील, देवी दर्शन, सांप और सोशल मीडिया जैसे ट्विस्ट हैं, जो इसे और सनसनीखेज बनाते हैं।
पति को कहा था-'धंधा कराऊंगा', प्रेमी से कहा-'सांप ले आओ'
रविता ने पूछताछ में बताया कि पति उससे रोज मारपीट करता था और उसे ‘धंधे’ में धकेलने की धमकी देता था। वहीं प्रेमी अमरदीप ने कबूला, "उसने कहा था, सांप ले आओ... कटवा देंगे।" एक हजार में सपेरे से वाइपर सांप खरीदा गया। बाकी कहानी किसी थ्रिलर फिल्म जैसी रही। देखिए दोनों वीडियो👇
मेरठ: अकबरपुर सादात में पति की हत्या करने वाली रविता के वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम के रील बनाने का शौक रखती थी रविता, पति को देवी दर्शन करवाने का वीडियो आया सामने, इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी से दोस्ती pic.twitter.com/pdgx9LH0Xa
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ