प्रतापगढ़ के एक होटल में मिली युवती की लाश से सनसनी फैल गई। जांच में सामने आया कि युवती का जानकार ही निकला हत्यारा। शादी का झांसा देकर पहले दुष्कर्म फिर हत्या। पढ़िए पूरी कहानी।
प्रतापगढ़ के होटल में सनसनी: प्यार का छलावा बना मौत का सौदा, साथी ही निकला कातिल
प्रतापगढ़:होटल का बंद कमरा, बिखरी चप्पलें, टूटा सिम कार्ड और एक नन्हा सपना... जो हमेशा के लिए वहीं दम तोड़ गया। प्रतापगढ़ जिले के सिटी प्राइम रेजिडेंसी होटल से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वह रिश्तों पर से भरोसा उठाने के लिए काफी है - जिस पर प्यार कर आंखें बंद की थीं, वही बना मौत की वजह।
दरअसल, शनिवार को प्रतापगढ़ के भगवा चुंगी चौराहे पर स्थित होटल में एक युवती का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी टीम, साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। शुरुआती शक हत्या और दुष्कर्म की ओर गया, लेकिन सच्चाई इससे भी ज्यादा खौफनाक थी।
शादी का सपना और मौत का जाल
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में तेजी से छानबीन हुई तो पता चला कि युवती का साथी ही असली कातिल निकला। अभियुक्त अभिषेक ने पहले तो युवती को शादी का सपना दिखाया, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। जब जिम्मेदारी उठाने का समय आया तो उसने रास्ता बदल लिया - और जब हालात बिगड़ने लगे तो उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
साक्ष्य मिटाने की साजिश भी हुई बेनकाब
अभिषेक ने हत्या के बाद सबूतों को मिटाने की भी साजिश रची। टूटा हुआ एयरटेल का सिम कार्ड बरामद हुआ, जो घटनास्थल से साक्ष्य जोड़ता है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के परिवार ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया:
"होटल में युवती का शव मिलने के बाद हमने फॉरेंसिक जांच कराई। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ