ब्रेज़ा कार से लाखों का बकरा उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई तस्वीरें | CRIME JUNCTION ब्रेज़ा कार से लाखों का बकरा उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई तस्वीरें
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ब्रेज़ा कार से लाखों का बकरा उठा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई तस्वीरें

बागपत के खेकड़ा में चोरी का हैरानी भरा मामला, हाईटेक चोरों ने बकरीद से पहले चुराया लाखों का बकरा। चोरी की वारदात cctv कैमरे में कैद। मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस। 



उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद अंतर्गत खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के रटौल कस्बे में चोरों ने बकरीद से पहले पांच बकरों को ब्रैजा कार से चुरा लिया है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 


दरअसल, यहां चोर अब अत्यधिक हाईटेक हो गए हैं, लेकिन अब उनकी नज़रें घर के जेवरों पर नहीं बल्कि मवेशियों पर पड़ गई है। जिसके लिए चोर लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं।  


12 मई को रटौल कस्बे के बस स्टैंड के पास रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी शकील के घर से चोरों ने कोई कीमती जेवर या समान नहीं बल्कि 5 कीमती बकरों को चुरा लिया। जिसकी कीमत का अनुमान लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं।


सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

चोरी के वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि देर रात में ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर चोर आए, उन्होंने ताला तोड़ने के लिए गाड़ी के अंदर जुगाड़ रखा था, इसके इस्तेमाल से महज कुछ क्षण में ही ताला तोड़ दिया। इसके बाद कमरे से निकाल कर एक के बाद एक पांच बकरे ब्रेजा कार में लाद ले गए, इस दौरान बकरा चोरों से एक बकरे ने बचने का प्रयास किया, लेकिन बकरा चोरों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। रात में हुई वारदात की परिवार वालों को कानों कान भनक तक नहीं लगी, सुबह कमरे का दरवाजा खुला देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर पूरी घटना सामने आ गई। VIDEO 👇



अब बकरा चोरों को तलाश रही है पुलिस

मामले में रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पूनिया ने बताया कि बकरा मलिक शकील ने शिकायती पत्र दिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर करवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे