बरेली के फरीदपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी चाचा को किया गिरफ्तार, आरोपी ने नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग के गर्भवती होने के बाद चाचा की खुली करतूत, नाबालिग की चाची ने आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया।
उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। आरोपी की भाभी ने देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने गेहूं कटवाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया था। राज ओपन करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी।
मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, दरअसल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के पति की 8 9 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। 4 वर्ष बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली थी। महिला के पूर्व पति के देवर की 16 वर्षीय बेटी अनाथ है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। जब वह चार-पांच वर्ष की थी तभी से अपनी चाची के साथ रहती है। तीन-चार वर्ष पहले महिला भतीजी को अपने किराए के मकान में लेकर चली आई थी, जहां वह अपने पति, देवर जयपाल, बच्चों और भतीजी के साथ रहती थी। आरोप है कि कुछ समय पहले गेहूं कटवाने के लिए महिला का देवर जयपाल भतीजी को अपने साथ चौडेरा गांव स्थित खेत लेकर गया था। वहां जयपाल ने भतीजी के साथ मुंह काला करके उसको धमकी दे दी। इसके बाद से वह लगातार घिनौनी हरकत करता रहा। आरोप है कि देवर ने नाबालिग को धमकी देते हुए कहा था कि किसी से यह बात शेयर करेंगी तो उसे वह जान से मार देगा।
पेट से होने पर खुला राज
आरोपी के धमकियों से डरकर नाबालिग ने मुंह नहीं खोला, लेकिन गुजरते समय के साथ सच्चाई उभर कर सामने आ गई। नाबालिग के शरीर में बदलाव देखकर चाची ने गहराई से पूछताछ की, जिससे भतीजी टूट गई। डरते हुए उसने आरोपी चाचा की पूरी करतूत चाची के सामने बता दिया, आरोपी की हरकतें सुनकर महिला के पांव तले जमीन खिसक गई। वह तत्काल पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गई। मामले में शिकायती पत्र देते हुए विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपी गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौडेरा गांव के रहने वाले आरोपी जयपाल पुत्र मोर सिंह जो वर्तमान में फखरपुर कस्बे में निवास करता है, उसको किराए के मकान मसकन से गिरफ्तार कर लिया है।
बोले इंस्पेक्टर
फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ