हरदोई के शाहाबाद में दो दिनों से गायब भाजपा कार्यकर्ता गन्ने का खेत में घायल अवस्था में मिला शव, दो दिनों से गायब था युवक, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अंतर्गत शाहाबाद थाना क्षेत्र के कौहरीया गांव स्थित गन्ने के खेत में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी से आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाहाबाद थाना क्षेत्र के कौहरिया गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में खून से लथपथ युवक का शव पाया गया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय रामपाल पुत्र मेवा लाल के रूप में हुई।
रामपाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर में किसी को बिना बताए बाहर निकले थे, इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे। शाम तक वापस घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने खोज भी शुरू की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
परिजनों को आशंका है कि रामपाल को किसी पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर हत्या की गई है। शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के गहरे निशान मिले हैं। हालांकि पुलिस पूरे मामले में गहराई से जांच करने में जुटी हुई है।
रामपाल के बारे में बताया जाता है कि वह सामाजिक कार्यक्रमों में पर चढ़कर हिस्सा लेते थे, समाज में रामपाल की अच्छी पैठ थी। उन्हें भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता था।
मृतक के हत्या का वास्तविक कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है, हत्या के पीछे रंजिश या कोई और वजह रही यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले को उजागर करने में लगी हुई है। जल्द ही वारदात की असली वजह सामने आ सकती है।
मामले में शाहबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है, जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ