अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित फातिमा विद्यालय में कक्षा 10 के होनहार छात्र यासिर रसूल खान में 86% अंक हासिल कर विद्यालय की टॉप 10 सूची में स्थान बनाते हुए पांचवा रैंक हासिल किया है । यासिर रसूल खान पुत्र डॉक्टर अख्तर रसूल खान सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित क्लास 10 के परीक्षा परिणाम में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है ।
यासिर का कहना है कि वह भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है । यासिर की माता डॉक्टर सना फरहीन तथा पिता डॉक्टर अख्तर रसूल खान पेशे से चकित्सक हैं । साथ ही सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ