बिजनौर में इंस्टाग्राम पर पांच लाख की फिरौती नहीं मिलने पर अपहरण किए गए किशोर की हत्या, शव जंगल में छुपाने के दौरान पुलिस से मुठभेड़।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। बेखौफ बदमाशों ने फिरौती मांगने के लिए 15 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी। शव ठिकाने लगाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश है पैर में गोली लगी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय आयुष का उसके ही करीबियों ने अपहरण करके हत्या कर दी, शव छुपाने से पहले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
गुमशुदगी दर्ज
सिवाना कला थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव के रहने वाले आयुष के परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि उनका 15 वर्षीय पुत्र आयुष नाराज होकर घर से निकला था जो वापस नहीं लौटा, 6 मई को घर से निकले आयुष की खोजबीन के दो दिन बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया था।
इंस्टाग्राम पर मांगी फिरौती
आरोपियों ने आयुष के परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी, जिसका नोटिफिकेशन इंस्टाग्राम के जरिए प्राप्त हुआ था। आयुष के परिजनों से फिरौती मांगने के लिए बदमाशों ने आयुष पर दबाव बनाया, लेकिन आयुष ने बदमाशों का साथ नहीं दिया, जिसके कारण बदमाशों ने किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी।
जांच टीम गठित
गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस ने जांच तेज कर दी थी, किशोर के बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की थी। इसी दौरान 8 मई को मुखबिर खास के जरिए पुलिस को पता चला कि बदमाश किशोर की हत्या करके उसके शव को तीवलिया जंगल गांव के पास छुपाने जा रहे हैं।
धड़ाधड़ चली गोलियां
जानकारी मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई, बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से मोबाइल फोन जिंदा और खोखा कारतूस अवैध तमंचा एक फ़ावड़ा और किशोर का शव बरामद किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ