गोंडा के उमरीबेगमगंज में 22 वर्षीय युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। डिक्सिर में बदमशों ने बहन की शादी से पहले घर में घुसकर लूटपाट और हत्या की थी। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश में गोंडा में जिस घर में चंद दिन बाद बहन के शादी की शहनाई बजनी थी, वहां बदमाशों ने चोरी के दौरान मातम फैला दिया था, शादी से पहले घर में घुसकर लूटपाट करते हुए भाई की हत्या करने वाले दरिंदों को गोंडा पुलिस ने आखिरकार मुठभेड़ में पकड़ लिया है। गुरुवार शुक्रवार की रात उमरी बेगमगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से दो के पैरों में गोली लगी है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दे कि 24-25 अप्रैल की रात उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव स्थित धन्नी पुरवा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शिवदीन पुत्र पाटन दीन को बदमशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर निकले थे, तभी शिवदीन की नींद टूट गई थी, उसने बदमाशों को देखते हुए हल्ला गुहार मचा दिया था। उधर बदमाश शिव दीन के घर लूटपाट के बाद मंदिर के पास स्थित पुजारी के मकान को भी निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन तभी शिवदीन के जाग जाने और शोर मचाने पर बदमाशों ने शिवदीन को पकड़ लिया और पकड़े जाने के डर से गोली मार दी। शिवदीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस वीभत्स वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया था।
मुठभेड़ में तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर कई टीमें गठित की गईं थीं। 8-9 मई की रात उमरी बेगमगंज थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की थी, तभी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि तीसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया है।
बरामदगी
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। इनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जताई प्रतिबद्धता
एसपी विनीत जायसवाल ने रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की थी और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था, जो अब मुठभेड़ के रूप में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों में दो बदमाश घायल हुए है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह थी घटना,इसे भी पढ़े: शादी से पहले मातम: गोंडा में डकैतों ने युवक को गोलियों से भूनकर हत्या, बहन की शादी के गहने-नकदी लूटकर फरार
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ