सुनील गिरी
हापुड़:शहीद मेला समिति हापुड़ द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मेला समिति के मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में शहीद मेला एवं प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन 10मई दिन शनिवार को रात्री 7:30 बजे होगा मेला समिति के अध्यक्ष ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहीद मेला एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय व सदर विधायक विजयपाल आढती होंगे मेला समिति के महामंत्री एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी ने बताया कि इस मेले का आयोजन 1857 की क्रांतक्रांति के ज्ञात व अज्ञात शहीदो की याद में होता है बैठक में मेले को और अधिक भव्य और प्रेरणा दायी बनाने पर विचार विमर्श हुआ उल्लेखनीय है की शहीदों की याद में लगने वाला भारत का यह अकेला मेला है जो शहीद दिवस 10 मई से एक माह तक चलता है इस दौरान मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं उत्तर भारत का यह प्रसिद्ध मेला है बैठक में सत्यप्रकाश गर्ग,धर्मेंद्र शर्मा,मनीष मक्खन,राजीव गर्ग,सत्येन्द्र त्यागी सतीश मेडिकल स्टोर वाले,वीरेंद्र गर्ग बिट्टू ,गौरव त्यागी सोनू,संजय कंसल,गुलशन त्यागी,आशुतोष आजाद,सुधीर अग्रवाल,नीरज त्यागी,सुधीर गुप्ता,श्रेष्ठ त्यागी आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ