बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पति ने पत्नी की हत्या करके खून से सना हुआ खंजर लेकर शव के पास बैठ गया, पत्नी की हत्या के बाद वह उसके मृत शरीर को निहारता रहा।
उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह, रक्त रंजिश खंजर को लेकर पत्नी के शव के पास बैठा रहा। प्यार से शुरू हुए रिश्ते का खौफनाक अंत हो गया। प्यार करके विवाह करने वाले युवक ने अपनी पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी, इसके बाद पत्नी के शव को लगातार निहारता रहा जैसे उसे अपने अपराध का बोध हो गया हो। उसे पछतावा हो रहा हो कि उसने अपनी पत्नी के साथ गलत कर दिया या ऐसा कुछ सोच रहा था कि उसने बिल्कुल सही किया उसकी पत्नी उसके इस सजा की हकदार थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को ठाकुरद्वारा मोहल्ले में खौफनाक हत्या के वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 30 वर्षीय प्रशांत को शक था कि उसकी पत्नी नेहा फोन के जरिए किसी और के करीब जा रही है। उसके शक की यही वजह इतने बड़े वारदात में तब्दील हो गई।
6 साल पहले प्रेम विवाह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहारनपुर की रहने वाली नेहा से प्रशांत की 6 वर्ष पूर्व मुलाकात हुई थी, इसके बाद दोनों ने सामाजिक और पारिवारिक बातों का परवाह किए बिना शादी कर ली थी। शुरुआत के कुछ दिन सुहाने रहे, इस दौरान एक बेटे ने भी जन्म लिया। लेकिन कुछ दिनों पहले नेहा ने नौकरी शुरू कर दी, यही से प्रशांत के दिमाग में शक का बीज पड़ गया। इसके बाद नेहा ठाकुरद्वारा में किराए का कमरा लेकर रहने लगी थी।
कहासुनी के बाद वारदात
बताया जाता है कि बुधवार के सुबह नेहा अपने किराए के मकान में मौजूद थी, इसी दौरान अचानक प्रशांत आ पहुंचा। पति-पत्नी के बीच नोक झोंक शुरू हो गई, जिससे प्रशांत अपने गुस्से को काबू नहीं कर सका। रसोई में चिकन काटने वाले चाकू को लेकर वह नेहा पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। एक के बाद एक कई बार करके उसकी गर्दन पर गंभीर वार कर दिया जिससे नेहा की मौके पर ही मौत हो गई।
खुद ही मामला किया उजागर
पत्नी की हत्या के बाद प्रशांत ने खुद फोन करके अपने जानने वालों को बताया कि हमने नेहा को फोन पर किसी से बात करने के लिए रोका था, उससे कहा था कि मेरी होकर किसी और से क्यों बातें करती हो? वह पत्नी के शव के पास घंटो तक बैठा रहा। मोहल्ले वालों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहती है पुलिस
मामले में मीडिया से प्रभारी निरीक्षक दीक्षित त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया शक का मामला प्रकाश में आया है। जिसे हत्या का वास्तविक कारण माना जा रहा है हालांकि पुलिस पूरे मामले में गहराई से जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ