अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्रा
जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड हरैया सतघरवा मुख्यालय शिवपुरा में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नव नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को संबोधित करते हुए विधायक ने आग्रह किया कि जिस सुचिता और ईमानदारी से बिना किसी भेदभाव के इस पद पर चयनित हुई हैं, उसी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ पात्र बच्चों एवं महिलाओं की सेवा करें । उन्होंने कहा कि उन सभी के आशीर्वाद से आप सभी भी उन्नति और प्रगति करेंगी। इस अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी राकेश चौरसिया, संजय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुनील आर्य विधानसभा संयोजक शिव प्रसाद यादव, राघव राम पाण्डेय, ओम प्रकाश शुक्ला सहित तमाम ऊउपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ