अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले पर सेना के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कार्यकर्ताओं मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
7 मई को बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने अपने आवास कैम्प कार्यालय पर आपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना द्वारा अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुये पाकिस्तान के शातिर आतंकी अड्डों को एयर स्ट्राइक कर तबाह करने पर पार्टी के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया । विधायक ने कहा कि पाकिस्तान सहित पूरे विश्व को अभी यह समझ लेना चाहिए की नए भारत की कमान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है । मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं । उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले का जवाब कड़ाई से दिया जाएगा जिसे हमारी सेनाओं ने आज करके दिखा दिया है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा बृजेंद्र तिवारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलरामपुर सदर गोविंद सोनकर, डॉ राकेश चंद श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष देहात वीरेंद्र पाठक, पूर्व प्रधान कलवारी बाबू मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि विशुनीपुर महेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डब्बू मिश्रा, भाजपा नेता राजीव द्विवेदी, नगर अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, युवा भाजपा नेता जयंत सिं, आशु मिश्रा व शुभम मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ