अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित पंडित बिरजू महाराज कल्चरल की ओर से बुधवार की देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्लब की ओर से वर्ष भर संचालित कार्यक्रमों के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
22 मई की शाम आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित एवं मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष व प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि पुरस्कार छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरक का कार्य करता है। साथ ही यह आगे बढ़ने के लिए नई स्फूर्ति व उमंग लाता है।
क्लब प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्लब के सचिव महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कल्चरल क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार के शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। इस दौरान रंगोली के लिए मेनका,सुरेंद्र व शगुन पाठक को ,गायन के लिए मोहम्मद कलीम,नृत्य के लिए हर्षिता श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय,सदरूज्ज्मा व वालेंटियर अर्चित शुक्ल को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ बीएल गुप्त, डॉ अभय नाथ ठाकुर, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ वंदना सिंह, डॉ श्रद्धा सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ