अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कार्यशाला के चौथे दिन गुरुवार को निबंध लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गौतम बुद्ध का जीवन और शिक्षाएं विषय पर अपने अपने विचार उल्लिखित किये।
जानकारी के अनुसार 22 मई को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम निबंध लेखन कार्यशाला की प्रशिक्षक डॉ श्रद्धा सिंह ने प्रतिभागियों को लेखन कौशल के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए लेखन कौशल के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि लेखन कार्यशाला में अभ्यास और संशोधन लेखन एक कौशल है, और एक छात्र के लिए एक लेखक के रूप में बेहतर बनने का एकमात्र तरीका लेखन का अभ्यास करना है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लेखन कौशल रुचि लेते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ