Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वर्दी में छिपा फर्जी इंस्पेक्टर: वृंदावन में एक साल से लोगों को बना रहा था शिकार

वृंदावन में एक साल से पुलिस वर्दी पहनकर घूम रहा था एक फर्जी इंस्पेक्टर। सोशल मीडिया की शिकायत के बाद हुआ खुलासा, अब पुलिस के शिकंजे में।



मथुरा वृंदावन। जब किसी शहर की गलियों में पुलिस की वर्दी पहना शख्स आत्मविश्वास से घूमता है, तो आमजन उसे सम्मान और भय दोनों की नजर से देखते हैं। लेकिन क्या हो जब वही वर्दी किसी धोखेबाज के इरादों की ढाल बन जाए?

मथुरा में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
फर्जी इंस्पेक्टर


वृंदावन में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बीते एक साल से पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ना सिर्फ वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा था, बल्कि लोगों के बीच अपना रौब भी कायम कर रहा था। मथुरा पुलिस ने इस जालसाज को सोमवार को धर दबोचा, जब वह पूरी वर्दी में घूम रहा था।


आरोपी की पहचान:

गिरफ्तार शख्स का नाम सचिन शर्मा है, जो मूल रूप से अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के बमोरा गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह वृंदावन के ओमेक्स इटर्निटी टॉवर में रह रहा था और रुक्मिणी विहार इलाके में एक गेस्ट हाउस भी चला रहा था।


वर्दी बनी उसका हथियार:

सचिन पिछले एक साल से वर्दी पहनकर सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई देता था, कंधे पर तीन स्टार, कमर पर बेल्ट, लाल विशेष जूते और यूपी पुलिस का मोनोग्राम लगी बाली पहने हुए। उसके हाव-भाव और पहनावे ने आम लोगों को धोखे में डाल दिया। बताया जा रहा है कि वह वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों को डरा-धमका कर अपना प्रभाव जमाता था।


सोशल मीडिया बना प्रहरी:

एक जागरूक नागरिक ने आरोपी की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायत की। यह शिकायत मथुरा पुलिस तक पहुंची और इंस्पेक्टर अपराध धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में ओमेक्स चौकी प्रभारी अमित कुमार की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने रुक्मिणी विहार गोलचक्कर के पास से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।


फर्जी वर्दी, असली खतरा:

सीओ सदर मंदीप कुमार सिंह के अनुसार, सचिन खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों पर दबाव बनाता था। प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों से ठगी की कोशिश के संकेत मिले हैं, हालांकि कोई ठोस मामला अभी उजागर नहीं हुआ है। पुलिस इस पहलू पर गहराई से जांच कर रही है कि क्या उसने इस वेशभूषा का इस्तेमाल किसी गैरकानूनी कार्य में किया।


वर्दी का सम्मान या मज़ाक?

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, आखिर कैसे कोई व्यक्ति इतनी सहजता से वर्दी पहनकर सालों तक समाज को धोखा दे सकता है? यह मामला पुलिस तंत्र की निगरानी प्रणाली पर भी सवाल उठाता है।


कानूनी कार्रवाई जारी:

सचिन शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग आए और किस हद तक उसने अपनी फर्जी पहचान का फायदा उठाया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे