Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमिका के फांसी लगाते ही प्रेमी ने की आत्महत्या, शादी के 18 साल बाद 16 वर्ष छोटे नौकर से मोहब्बत का दुखद अंत

बुलंदशहर के अहमदगढ़ में बेमेल मोहब्बत का खौफनाक अंत, प्रेमिका के फांसी लगाते ही प्रेमी नौकर ने की आत्महत्या, दोनों घरों में छाया मातम। 


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेमेल मोहब्बत का दुखद अंत देखने को मिला है, 36 वर्षीय महिला का उसके घर के 20 वर्षीय नौकर से अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने खौफनाक रास्ता चुन लिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह उट रावली गांव में रहने वाले गंगा प्रसाद की 36 वर्षीय पत्नी रीना और गांव के ही 20 वर्षीय करण ने अलग-अलग स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे दोनों घरों में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। 


बेमेल मोहब्बत 

कहते हैं कि इश्क के दरमियान उम्र और हस्ती की दूरियां खत्म हो जाती हैं, ऐसा ही मामला यहां देखने को मिला है, रीना एक बच्चे की मां थी, उसे एक ऐसे शख्स से मोहब्बत हो गई, जो उसी के परिवार में नौकरी करता था। इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते हैं, रीना और करण का भी नहीं छुपा। दो सप्ताह पूर्व दोनों अचानक से ऐसी स्थिति में लोगों की नजरों में आ गए की जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ा। 


नहीं सह पाए जुदाई 

बात जब घर तक पहुंची तो रीना के लिए घर से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया। दोनों के परिवारों में जमकर वाक्य युद्ध हुआ, लेकिन अपने अपने परिवारों पर अंकुश लगाने की बात पर मामला शांत हो गया था। ग्रामीणों की माने तो, परिवार की लगातार नजर बनी रहने के कारण रीना और करण लगभग 15 दिनों से एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे। शायद, दोनों यह जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सके, इसके बाद दोनों ने खुद को तबाह कर लिया। 


प्रेमिका के मौत की खबर सुनते ही प्रेमी ने लगाई फांसी 

बताया जाता है कि रीना के यहां बकरी पालन का काम होता है। जिसकी देखरेख करण ही करता है। सोमवार के सुबह रीना अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। यह बात जैसे ही प्रेमी को पता चली, तुरंत प्रेमी ने बकरी पालन के फार्म हाउस पर ही वह भी फांसी के फंदे से झूल गया।


शादी के 18 साल बाद परवान चढ़ी मोहब्बत

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006 में रीना गंगा प्रसाद की दुल्हन बनकर आई थी। उसके पास एक बेटा है, 17 सालों तक पति-पत्नी के बीच संबंध बेहतर रहे, अचानक से 1 वर्ष पहले दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।


बोले एसपी 

मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने कहा कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे