आगरा के जगदीशपुरा में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला, बहू के इश्क में पिता ने की थी बेटे की हत्या, पुलिस को भ्रमित करने के लिए घर में की थी फायरिंग, पिता ने बेटे के सीने में उतार दी थी लोहे की सब्बल।
उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके बारे में सुनकर लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। युवक के मौत 4 महीने बाद पुलिस असली कातिल तक पहुंच गई, पूरे मामले में गहराई से छानबीन करने पर पुलिस के हाथ जो सुराग लगे वह चौंकाने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जगदीशपुरा पुलिस ने 4 महीने पहले 14 मार्च को थाना क्षेत्र के लड़ामदा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय पुष्पेंद्र चौहान के मौत के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए उसके पिता चरण सिंह को गिरफ्तार किया है।
होली के दिन आत्महत्या
दरअसल, पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ मथुरा रहता था, होली का त्यौहार मनाने के लिए वह अपने घर आया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी, सीने में गंभीर घाव पाए गए थे, मृतक के पिता ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा था कि पुष्पेंद्र ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से तमंचे को बरामद कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था।
डॉक्टर रह गए दंग
शव का परीक्षण करने के दौरान चिकित्सक उस समय हैरान रह गए जब मृतक के सीने का घाव गोली लगने का नहीं बल्कि मोटे रॉड के जैसे दिखाई पड़ा, उससे भी गजब बात यह रही कि, घाव के अंदर तमंचे के कारतूस की गोलियां नहीं बल्कि जिंदा कारतूस मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस भी दंग रह गई, मामले में उप निरीक्षक ने युवक के मौत को हत्या मानते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में खुली पोल
घटना के दिन घर में मृतक, मृतक के पिता और दादी की मौजूदगी थी, लेकिन मृतक के पिता के शब्दों को दादी सही साबित करने में जुटी थी, पुलिस ने मृतक के पिता और दादी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिससे चंद्रवती टूट गई, उसने पुलिस को बताया कि पिता पुत्र के बीच में बहू को घर न लाने को लेकर नोक झोक हुआ था, इस दौरान दोनों शराब के नशे में थे, तभी चरण ने पुष्पेंद्र पर सब्बल से हमला कर दिया। चंद्रवती ने पुलिस को बताया कि सीने पर गहरा घाव था, जब उसे चरण ने आत्महत्या का नाम दिया तब उसने सीने में तमंचे की गोली डाल दी थी, जिससे यह साबित हो जाए कि गोली मारकर आत्महत्या की गई है।
होली में बहू को न लाने की वजह
पुलिस के जांच में पता चला कि चरण और पुष्पेंद्र की पत्नी नीलम के बीच अवैध संबंध हो गए थे, यह बात जब पुष्पेंद्र को पता चली तब वह अपनी पत्नी को लेकर मथुरा चला गया था। जहां से होली के दिन त्योहार मनाने के लिए खुद आया था, लेकिन पत्नी को नहीं लाया था। इसी कारण से नाराज होकर चरण ने बेटे से विवाद किया इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
बोले एसीपी
मामले लोहामंडी एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही थी, काफी गहराई से छानबीन जारी थी, लगभग चार महीने बीतने के बाद आरोपी चरण को विश्वास हो गया था कि पुलिस अब मामले को खत्म कर चुकी है, लेकिन सर्विलांस टीम से मदद लेकर आरोपी पर लगातार नजर रखी जा रही थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ