बलरामपुर के गौरा चौराहा में लव जिहाद का मामला, हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म, मौसेरी बहनों को प्यार का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध।
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कारनामों को उजागर कर दिया है, खेती किसानी करने वाले लोगों के बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गौरा चौराहा पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। आरोपी मौसेरी बहनों को प्यार का झांसा देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाता था, दोनों बहनों को एक दूसरे के प्यार की भनक भी नहीं हो पाती थी।
दोस्ती के बाद प्यार फिर शारीरिक संबंध
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव का रहने वाला आसिफ पुत्र समीम, भोली भाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर उन्हें धन और गिफ्ट देता था, जब उसे इस बात का विश्वास हो जाता था कि लड़कियां पूरी तरह से उस पर विश्वास करने लगी है, तब उनसे अकेले में मुलाकात करने का प्रस्ताव रखता था। इस दौरान अपनी सच्ची मोहब्बत का वादा करके उनसे शारीरिक संबंध बनाता था।
खेत जुताई के दौरान संपर्क में आई लड़कियां
पुलिस के पूछताछ में दुष्कर्म के आरोपी ने बताया कि वह कृषि यंत्रों में ट्रैक्टर रोटावेटर ट्रॉली आदि रखे हुए हैं, उसके गांव या आसपास के गांव में हिंदू किसानों के खेत की जुताई या अन्य कृषि कार्य के लिए उसको फोन करते थे, तभी वह उनके नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लेता था, कृषि कार्य के दौरान किसान के लड़कियों को देख लेने के बाद किसान के मोबाइल नंबर पर फोन करता था, इस दौरान यदि किस ने मोबाइल फोन उठा लिया तो बस हाल-चाल पूछ कर फोन रख देता था, लेकिन यदि गलती से लड़की ने फोन उठा लिया, तभी वह प्यार की मीठी-मीठी बातें करके उन्हें अपने प्रेम जाल में फसाना शुरू कर देता था। बातचीत का सिलसिला शुरू होते ही छोटे-मोटे गिफ्ट और रुपए देकर उन्हें प्रभावित करता था।
मोबाइल चैट ने खोले कई अहम राज
आरोपी के मोबाइल चैट में कई अहम राज खुले हैं, जिसमें आरोपी की कामुक बात, अत्यधिक प्रलोभन, अकेले में मुलाकात, शेरो शायरी जैसी तमाम चीज पाई गई हैं।
दोनों को अलग-अलग झांसा
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़कियों से अलग-अलग मुलाकात करके उन्हें इस बात का यकीन दिलाता था कि, वह सिर्फ उसी से सच्ची मोहब्बत करता है। उसके जीवन में कोई और दूसरा नहीं है। वह उन्हें पूरी जिंदगी प्यार करता रहेगा, उसके प्यार में कभी कोई कमी नहीं आएगी।
हिंदू लड़कियां टारगेट
आरोपी ने बताया कि वह गैर मुस्लिम लड़कियों को ही अपने प्रेम जाल में फसाता था, वह उसके झूठे वादे पर विश्वास करके उसके प्रेम जाल में फंसती चली जाती थी। इसी प्रकार से गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली लड़की और उसके रिश्तेदार की लड़की को फंसा कर अकेले में मुलाकात किया करता था।
लड़की के परिजनों को धमकी
आरोपी के कारनामों की जानकारी होने पर लड़कियों के परिजनों ने जब उसके कुकृत्यो की शिकायत की, तो वह भड़क उठा, उसने भड़कते हुए कहा कि ऐसा किया है जो करना हो, वह कर ले, ज्यादा बोलेगा तो जान से मार दूंगा। मामले में पीड़ित पिता ने गौरा चौराहा पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
बोले एएसपी
मामले अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गौरा चौराहा पुलिस में मुकदमा दर्ज था, जिसे मुखबिर खास के सूचना पर महुआ गांव के बाहर स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर अकेले में मिलता था, शिकायत में मिले अन्य तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ