ललितपुर के थाना बार पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, ब्लाइंड मर्डर को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर की गई थी युवती की हत्या, प्रेम प्रसंग के बीच में तीसरे के आने से वारदात।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रानी ने अपने प्यार पर भरोसा करके पति और बच्चों को छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी ने उसके भरोसे को तोड़ डाला, प्रेमी दूसरी लड़की से विवाह करना चाहता था, वहीं रानी को खुद से दूर नहीं होने देना चाहता था। दो प्रेमियों के बीच तीसरे प्रेमी के आ जाने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के अंजाम तक पहुंचा दिया।
दरअसल, बार पुलिस संयुक्त टीम ने महिला के हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी ने सोशल साइट के जरिए जहरीले पदार्थ से हत्या के तरीकों को समझ कर प्रेमिका से बेवफाई ही नहीं की बल्कि उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी थी। इसके बाद ऐसी साजिश रची कि वारदात को सुलझाने में पुलिस भी चकराने लगी। हालांकि मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस प्रेमी के गिरेबान तक पहुंच गई।
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल बार थाना क्षेत्र के शहजाद बांध स्थित नदी में 16 जुलाई को बोरी में भरा हुआ अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी मची हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था।
वारदात के खुलासे के अहम थी पहचान
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया, लेकिन उससे अहम बात यह थी कि आखिर महिला कौन है? किसकी हत्या करने के बाद बोरी में भरकर फेंक दिया गया है? जिसके लिए पुलिस ने नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण और ग्राम प्रधान के साथ-साथ पूरे जिले की पुलिस को महिला की पहचान के लिए फोटो भेजा, इसी क्रम में महिला की पहचान हो गई। पता चला कि महिला थाना क्षेत्र के ही करमई गांव के रहने वाले नरेंद्र की 28 वर्षीय पत्नी रानी रैकवार है। महिला की पहचान होते ही पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई, इसके बाद पुलिस ने महिला के बारे में जानकारी जुटाई तो हत्या से जुड़े हुए सारे धागे खुलते चले गए।
24 घंटे के भीतर खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या आरोपी तक पहुंचने के लिए बार थाना पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी सौंपी। डिजिटल व सर्विलांस साक्ष्यों के जरिए पुलिस ने थाना क्षेत्र के करमई गांव के रहने वाले जगदीश रैकवार पुत्र मूलचन्द्र उर्फ मुलुआ को गिरफ्तार कर लिया।
दगाबाज निकला दोस्त, दोस्त के बीबी से आशिकी
पुलिस के पूछताछ में आरोपी जगदीश प्रेमिका का कातिल ही नहीं बल्कि दोस्ती के नाम पर भी कलंक निकला, दोस्त नरेन्द्र रैकवार के खातिर उसके घर जाते-जाते उसकी बीवी को ही अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। बीते 2 वर्षों से नरेंद्र के पीठ पीछे दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ती रही। यह बात जब पति नरेंद्र को पता चली तो घर में महाभारत शुरू हो गया।
थोड़ी मोहब्बत थोड़ी बेवफाई
रानी, दो बच्चों की मां थी, वह अपने प्यार में इतनी अंधी हो गई, कि उसने पति के साथ दोनों बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, उन्हें छोड़कर उसने प्रेमी का दामन थाम लिया। लेकिन एक वर्ष बाद ही प्रेमी की शादी तय हो गई, ऐसे में वह प्रेमिका को भी नहीं खोना चाहता था, और घर वालों के द्वारा तय किए गए रिश्ते को निभाते हुए दुल्हन भी लाना चाहता था। रानी जगदीश की घरवाली बनकर रहने लगी थी, ऐसे में जगदीश की शादी होने से उसकी दूसरी पत्नी के रूप में उसे सौतन मिलने वाली थी। यह बात रानी को बर्दाश्त न थी। जिसके कारण दोनों के बीच विवाद होने लगा।
इंस्टाग्राम पर मिला नया आशिक बना हत्या का मुख्य कारण
प्रेमी से संबंध खराब हो रहा था इसी दौरान रानी की इंस्टाग्राम के जरिए अशोक नगर के रहने वाले यशवंत गुर्जर से दोस्ती हो गई। प्रेमी से मनमुटाव ने रानी को यशवंत के प्रति आकर्षित कर दिया। जिससे दोनों की दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। बीते माह के तीसरे सप्ताह में रानी जगदीश को बिना कुछ बताएं प्रेमी यशवंत गुर्जर के घर भाग गई। जिससे आरोपी प्रेमी की नाराजगी चरम पर पहुंच गई, तभी उसने सोच लिया कि कैसे भी करके रानी को खत्म कर देना है।
धोखे के लिए मोहब्बत से लगाइ आवाज
पुलिस के पूछताछ में जगदीश ने बताया कि रानी को वापस बुलाने के लिए उसमें डांट फटकार, प्यार के साथ धमकी भी दी, इसके बाद रानी यशवंत के पास से वापस लौट आई। वह अपने पहले प्रेमी के साथ ललितपुर के नई बस्ती स्थित उसके किराए के मकान में साथ रहने लगी। रानी प्रेमी के बेवफाई से वाकिफ हो चुकी थी, इसलिए वह उसके साथ आगे नहीं रहना चाहती थी। वह चाहती थी कि वापस इंस्टाग्राम प्रेमी के घर चली जाए। लेकिन, जगदीश उसके राह में दीवार बनकर खड़ा हो गया। इस कारण से दोनों के बीच फिर जमकर विवाद हुआ। ऐसे में आरोपी प्रेमी ने मन बना लिया कि यदि रानी उसकी नहीं हो सकती है, तो किसी की नहीं हो सकती है।
कोल्ड ड्रिंक में दे दिया जहर
रानी की हत्या करने के लिए आरोपी प्रेमी ने सोशल मीडिया के जरिए कीटनाशक दवाओं की जानकारी हासिल की थी। ऐसी दवा जिसके सेवन से मौत होना निश्चित था, उसे लाकर पहले ही रख लिया था। 7 जुलाई के दिन में जगदीश ने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक दवा मिलाकर रानी को दे दी, जिसे वह कोल्ड ड्रिंक समझकर पी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी प्रेमी ने रात में रानी के हाथ पैर को बांधकर बोरी में भर दिया। मोटरसाइकिल पर शव रखकर चीरा के पास नदी में फेंक दिया था।
मौत के बाद प्रेमी से साजिश
आरोपी ने 8 जुलाई को रानी के फोन से यशवंत की रील इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी, जिससे जांच के दौरान यह पता चले कि रानी यशवंत के साथ मौजूद है। अगर जो रानी का शव पुलिस के हाथ लग जाए तो पहचान होने के बाद पुलिस सीधे यशवंत के पास पहुंचे। लेकिन मामले की पड़ताल के बाद पुलिस ने यशवंत को नहीं बल्कि कातिल प्रेमी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया।
बोले एसपी
मामले में ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक ने बताया कि आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल, मृतका का आईटेल मोबाइल, शेष बची हुई कीटनाशक की एक सीसी बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ