मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल अस्पताल में भर्ती, दिल्ली से आगरा के तरफ जा रही थी कार।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिससे कार सवार आठ लोगों में 6 की दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इसी क्रम में हुए एक अन्य हादसे में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे आठ लोग घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बल्देव क्षेत्र अंतर्गत शनिवार के आधी रात को यमुना एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग स्थान पर हादसे हो गए, माइलस्टोन संख्या 140 पर हुई दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, माइलस्टोन संख्या 131 पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए, सभी घायलों का इलाज जारी है।
माइलस्टोन 140 हादसा
मध्य रात्रि में दिल्ली से आगरा के तरफ जा रही इको कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे हैवी वाहन से टकरा गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार सवार सभी लोग आगरा और एमपी के मुरैना के बताए जा रहे हैं,
नींद की झपकी से हादसा
बताया जाता है कि हादसा इतना जबरदस्त था कार के परखच्चे उड़ गए, आशंका जताई जा रही है कि रात में तेज रफ्तार कार को ड्राइव करते समय चालक को नींद की झपकी की आ गई होगी, जिससे वह सामने चल रहे किसी बड़े वाहन में घुस गया, जिससे कार में बैठे छ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
बताया जाता है कि कार में यूपी और एमपी के लोग सवार थे, यूपी के आगरा के हरलालपुरा में रहने वाले धर्मवीर, रोहित और आर्यन पुत्रगण धर्मवीर, सोनी पत्नी धर्मवीर, पायल पुत्री धर्मवीर, के अलावा मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले लोग मौजूद थे। मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैन गांव के रहने वाले सगे भाई दलबीर तोमर और पारस तोमर की मौत हो गई, वही एक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में धर्मवीर, रोहित, आर्यन भी शामिल हैं। सोनी और पायल गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माइल्स स्टोन 131 हादसा
सुबह 4:00 निजी बस दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही थी, इसी दौरान माइलस्टोन 131 पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस सवार सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस हादसे में भी आशंका जताई जा रही है कि बस चालक ड्राइव करते वक्त नींद के आगोश में आ गया जिससे यह हादसा हो गया।
डीएम एसपी ने लिया जायजा
हादसे में घायलों का मथुरा जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाल-चाल जाना। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करवाने का आश्वासन देते हुए, चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के लिए निर्देशित किया।
बोले एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, और 10 लोग घायल हो गए हैं। माइलस्टोन 140 पर तेज रफ्तार एक कार हैवी वाहन से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वही माइलस्टोन 131 पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे आठ लोग घायल हो गए हैं। बस हादसे में घायल हुए लोग खतरे से बाहर हैं। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ