Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छांगुर बाबा को विपक्ष का समर्थन: बीजेपी विधायक पल्टूराम

बलरामपुर सदर विधायक तुलसीपुर विधायक का प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा कांग्रेस पर हमला, धर्मांतरण के मामले में चुप्पी, जलालुद्दीन को सपा का समर्थन, वोट बैंक को लेकर विपक्ष कर रही राजनीति।



अखिलेश्वर तिवारी 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर राजनीति गरमा गई है। जलालुद्दीन को लेकर भाजपा नेता विपक्ष को घेरने में जुटे हैं। भाजपा विधायक सपा और कांग्रेस को सीधे तौर पर कह रहे हैं कि जलालुद्दीन को समाजवादी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को बलरामपुर जिले के बीजेपी से सदर विधायक पल्टूराम और तुलसीपुर विधानसभा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने समाजवादी पार्टी के मुखिया और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के खातिर धर्मांतरण के मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के होंठ सिले हुए हैं।


तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि धर्मान्तरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा सरकार संरक्षण देने का काम करती है। छांगुर के मामले में समाजवादी पार्टी के लोगों के मुंह सिले हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता व कार्यकर्ता छांगुर के विरोध में बोलने को तैयार नहीं है। सनातन धर्म से जुड़े साधु, सन्यासी व कोई अन्य अगर इस तरह का कृत्य करता तो सपाई डिवेट में बैठकर चीख-चीखकर उसका विरोध जताते, लेकिन आज वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस व सपा के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। 



सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि पूरे देश में अमन व शांति बिगाड़ने का काम छांगुर कर रहा था। इसके द्वारा हिंदू बहन बेटियों के साथ युवकों का धर्मान्तरण कराए जाने को लेकर आज हर कोई सवाल कर रहा है। छांगुर जैसे लोगों की वजह से समाज में बैमनश्य फैल रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक बोले कि धर्मान्तरण के पीछे सुनियोजित साजिश चल रही है। भोली भाली जनता का बहला फुसलाकर अथवा डरा धमका कर उनका मंतारण कराया जा रहा है। महिलाओं एवं बेटियों का मूल्य निर्धारित कर छांगुर धर्मान्तरण जैसे संगीन अपराध कर रहा था, जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोंचे। प्रदेश में योगी सरकार न होती तो यह राष्ट्र विरोधी अपराधी बलरामपुर जिले को मुस्लिम राष्ट्र बनाने से नहीं चूकता। योगी सरकार में पुलिस ने छांगुर जैसे देश विरोधी अराजक तत्वों पर लगाम लगाने का काम किया है। सीएम योगी का जो संकल्प था कि अपराधी चाहे जो हो वह बक्सा नहीं जायेगा, इसी तर्ज पर भाजपा सरकार काम कर रही है। छांगुर का नेटवर्क केवल उतरौला में ही नहीं पूरे देश में फैला था। धर्मान्तरण कराने वाले छांगुर के साथ किसी की भी संलिप्तता पायी गई तो उसे बक्सा नहीं जायेगा, वह चाहे जितना बड़ा अधिकारी या अपराधी ही क्यों न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई होगी। 


बलरामपुर की धरती को बदनाम करने प्रयास

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि पं. अटल बिहारी बाजपेयी, नानाजी देशमुख व मद्मश्री बेकल उत्साही के बलरामपुर की धरती को पूरे देश में बदनाम करने का काम छांगुर ने किया है। छांगुर जैसे देशद्रोही को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। पूरे देश के लोग आज छांगुर के बारे में जानना चाह रहे हैं। सीएम योगी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर सख्ती दिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है। सीएम योगी इस मामले को लेकर काफी संजीदा हैं। छांगुर का साथ देने वाले लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 


रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य संदीप उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता डीपी सिंह व जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे