बलरामपुर के पचपेड़वा में युवती से अस्पताल में रेप, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अस्पताल के कर्मी ने की दरिंदगी, नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार।
अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, जीवन रक्षा के लिए अस्पताल में भर्ती हुई महिला को बेहोश करने के बाद आबरू लूट ली गई। युवती के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पचपेड़वा थाना क्षेत्र के विमला विक्रम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती महिला से हुई दरिंदगी ने चिकित्सा पेशे को कलंकित कर दिया है। बीमार होने के बाद युवती अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मी ने हैवानियत की हदें पार कर दी। रात में उसे बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया गया, इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई। होश में आने के बाद महिला ने अपने अस्त व्यस्त कपड़े और स्थिति का आकलन किया तब उसे अपने साथ हुए वारदात का अंदाजा हो सका। दरअसल, अपने साथ हो रही वारदात से महिला की बेहोशी टूट गई थी।
अब जाने पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता की तबीयत खराब थी। इलाज के लिए उसे पचपेड़वा थाना क्षेत्र में संचालित विमला विक्रम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 25 जुलाई की रात बीतने के बाद सुबह 4:00 अस्पताल में तैनात कर्मी ने उसकी सेहत में सुधार के लिए इंजेक्शन दिया, जिससे युवती अपने होश गवा बैठी। इस दौरान अस्पताल कर्मी योगेश पाण्डेय ने युवती के साथ मुंह काला किया।
युवती के उड़े होश
होश में आने के बाद युवती ने खुद को अव्यवस्थित पाया, उसके कपड़े अपने वास्तविक स्थान पर नहीं थे, उसने खुद का आकलन किया तो उसे करंट से तगड़ा झटका लग गया, उसे एहसास हो गया कि बेहोशी के स्थिति उसके साथ बलात्कार किया जा रहा था। वास्तविकता का अहसास होते ही वह कुछ बोल ना सकी, उसे लगा कि वह ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां उसे अपने साथ हुई घटना का एहसास तो है, लेकिन आरोप लगाए तो भी किस पर लगाए, आरोपी तो स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है। लेकिन कुछ देर अस्पताल में रुकने के बाद उसने खुद में हिम्मत जुटाई, वह पुलिस स्टेशन पहुंच गई। जहां अपने साथ हुई ज्यादती की दास्तां सुनाई। जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई, लेकिन युवती के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल एक्शन मूड में आ गई। मुकदमा दर्ज करने के 48 घंटे के भीतर मुखबिर खास की सूचना पर पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य नगर भैंसहवा के रहने वाले योगेश पाण्डेय पुत्र नरसिंह पाण्डेय को क्षेत्र के भाथर पुल के पूरब छोर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इमरजेंसी वार्ड में घटना को अंजाम
पुलिस के पूछताछ में आरोपी नर्सिंग स्टाफ योगेश ने बताया कि वह नाइट शिफ्ट ड्यूटी पर इमरजेंसी वार्ड में ट्रेनिंग नर्स के साथ तैनात था, रात में मरीज के परिजनों को इमरजेंसी वार्ड से बाहर कर दिया था। लगभग 1 बजे रात में साथ साथ ड्यूटी करने वाली स्टाफ नर्स आराम करने के लिए जनरल वार्ड में चली गई थी। इसी दौरान बेड नंबर दो पर भर्ती युवती को देखने के बाद वह बहक गया। इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया था, इसके बाद उसके साथ गलत काम किया। इसी दौरान वह होश में आ गई, उसने विरोध शुरू किया जिससे डर कर अस्पताल से भाग निकला था।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज के लिए भर्ती महिला को बेहोशी का इंजेक्शन देकर रेप किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ