जनपद बलरामपुर में विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को सदर विधायक पलटू राम से मिलकर अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा तथा निराकरण करने की मांग की ।
संघ के मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ला 27 जुलाई को बताया कि विद्यालयों के संचालन में प्रशासनिक स्तर पर समस्याएं उत्पन्न की जा रही हैं । उन्होंने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मान्यता तथा मानक तथा मान्यता के नाम पर विद्यालय प्रबंधकों को परेशान किया जा रहा है । विद्यालय संबंधित समस्याओं को लेकर वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक परशुराम से मिला और अपनी समस्याओं से संबंधित मांगपत्र देकर निराकरण कराने का अनुरोध किया । उन्होंने बताया कि पत्र में कहा गया है कि वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संगठन है, जो वर्तमान समय में विद्यालय समस्याओं को दूर करने की अपेक्षा करने के साथ आपको यह ज्ञापन देता है कि मान्यता व मानक विहीन के नाम पर विद्यालयों के प्रति कार्यवाही न किया जाए । पुरानी मान्यताओं को उनके मानक के अनुसार संचालित होने दिया जाए। नये मान्यताओं पर ही नया नियम लागू किया जाए। जो भी प्रपत्र विद्यालयों से मांगा जाए उसके लिए पर्याप्त समय दिया जाए तथा जो भी निजी विद्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बन्द करा दिये गए है उनको पुनः संचालित करने की अनुमति दी जाए । उन्होंने बताया कि विधायक ने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर प्रदेश अधक्ष राजकुमार जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक बैरागी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा, प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अतुल गौरव व विजय कुमार पांडे मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ