लखनऊ के बीकेटी में सिपाही की पत्नी ने किया सुसाइड, दुपट्टे को पंखे में फंसा कर दे दी जान, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर किया वायरल, रो रो कर सुनाई दास्तां, ससुराल वालों के उकसाने पर प्रताड़ित करता था पति, पुलिस में भी नहीं हुई सुनवाई।
उत्तर प्रदेश के राजधानी मुख्यालय लखनऊ में सिपाही की नव विवाहित पत्नी ने कमरे में दुपट्टे के जरिए पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड करने से पहले आरक्षी की पत्नी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें रोते हुए पति सहित ससुराल वालों को आरोपी बनाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर बाना गांव में किराए के मकान में पति के साथ रहने वाली 25 वर्षीय सौम्या कश्यप ने पंखे में दुपट्टे को बांधकर फांसी का फंदा बना लिया। आत्महत्या करने से पहले सौम्या ने वीडियो में बीकेटी के ईगल मोबाइल पर तैनात सिपाही पति अनुराग सहित ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
6 महीने पहले किया था प्रेम विवाह
बताया जाता है कि मैनपुरी की रहने वाली सौम्या से अनुराग ने लगभग 6 महीने पहले मंदिर में प्रेम विवाह किया था, लेकिन अनुराग के इस शादी से उसके परिजन संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण से उसे आए दिन प्रताड़ित होना पड़ता था। जिससे तंग आकर सौम्या ने सुसाइड कर लिया।
अधिकारियों ने किया पड़ताल
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया है। वहीं पुलिस ने घटना के बाबत मृतका के मायके वालों को अवगत करा दिया है, जिससे मृतका के परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
रो-रो कर बनाया वीडियो
सुसाइड करने से पहले सौम्या ने कमरे में दुपट्टे को फांसी का फंडा बनाकर पंखे में बांध कर रोते हुए वीडियो बना कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। जिसमें आरक्षी की पत्नी ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं। अनुराग का जीजा रायबरेली के पीएससी पुलिस में तैनात है, भाई रंजीत एडवोकेट है, कह रहे हैं कि हम वकील है तुझे बचा लेंगे उसे मार दे। यह लोग टॉर्चर करवाते हैं…. आगे वीडियो में देखिए मौत से पहले विवाहिता ने और क्या-क्या आरोप लगाए हैं 👇।
लखनऊ के बीकेटी में सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर सोशल पर किया वायरल pic.twitter.com/r6jPhNPBgI
बोले एडीसीपी
मामले में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त दक्षिणी ने पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट X सोशल मीडिया पर वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि आरक्षी की पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों को सूचित किया गया है। सुसाइड से पहले वायरल किए गए वीडियो संदेश के प्रकरण में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों से शिकायती पत्र मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ