Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

माता-पिता बहन की हत्या, बेटे ने दौड़ा दौड़ाकर तीनों को बांका से काट डाला

गाजीपुर के सदर कोतवाली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, बेटे ने माता-पिता बहन की कर दी हत्या, जमीनी विवाद में धारदार हथियार से की हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार। 



उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, कलयुगी बेटे ने जमीन के विवाद को लेकर माता-पिता और बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलिया के रहने वाले 70 वर्षीय शिवराम यादव, 65 वर्षीय जामुनी देवी और 35 वर्षीय कुसुम को सनकी बेटे ने धारदार हथियार से हत्या करके मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया। जिससे पूरा इलाका दहल उठा। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


दौड़ा दौड़ा कर किया हमला

बताया जाता है कि रविवार के सुबह शिवराम के 35 वर्षीय बेटे अभय ने घर में विवाद शुरू किया, जो इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया, लेकिन सनकी बेटे के सामने बुजुर्ग माता-पिता लाचार साबित हुए। बेटे के खौफ को देखकर पिता घबरा गया, जब अभय ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर हमला करने के लिए खदेड़ लिया, वह घर से भागा, लेकिन भाग नहीं सका अभय ने खदेड़ कर बांका से हमला कर दिया। जिससे पिता चीख कर गिर गया, उसे बचाने के लिए बेटी और पत्नी दौड़ कर आई तभी अभय ने बहन और मां पर भी प्रहार कर दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। 


तमाशा देखते रह गए पड़ोसी 

अभय पर खून सवार था, उसके खौफ से गांव वाले और पड़ोसी हल्ला गुहार सुनकर इकट्ठा हो गए, लेकिन अभय को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके। हालांकि, पड़ोसियों ने हो रहे वारदात से तत्काल पुलिस को अवगत कराया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी अभय वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग चुका था। 


छावनी में तब्दील हुआ गांव 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद, नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सिंगर सहित स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाया। पंचायत नामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस रवाना कर दिया।


बेटी को जमीन में हिस्सा देना बना विवाद 

बताया जाता है कि शिवराम ने डेढ़ दशक पूर्व कुसुम का विवाह किया था, लेकिन किसी कारण से वह रिश्ता टूट गया था, 7 साल पहले शिवराम ने कुसुम का दूसरा रिश्ता कर दिया, लेकिन वह भी नहीं चल सका था। कुछ दिनों ससुराल रहने के बाद कुसुम वापस मायके चली आई, इसके बाद वापस नहीं गई। पिता ने बेटी को जीविकोपार्जन के लिए डेढ़ महीने पहले 15 बिस्वा जमीन लिख दिया था। अभय को विरासत में मिलने वाली पैतृक जमीन दो हिस्सों में बट गई थी। इसी वजह से रविवार के सुबह शिवराम के परिवार में विवाद उपजा था।


बोले एसपी 

मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि जमीन के विवाद में मृतक के बेटे ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें शिवराम, शिवराम की पत्नी और पुत्री की मौत हुई है। तत्काल आरोपी के तलाश में पुलिस की तीन टीम गठित कर दी गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे