Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...समीक्षा अधिकारी परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में रविवार को 8 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई । परीक्षा को नकल विहीन व शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए थे । परीक्षा में आधे से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए । 
परीक्षा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने 27 जुलाई को बताया कि लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा शांतिपूर्ण व सुचिता पूर्ण तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई । 
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 3552 अभ्यर्थियों मे 1709 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि आधे से अधिक 1843 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । परीक्षा जिन केंद्रों पर आयोजित कराई गई उनमें एमएलके पीजी कॉलेज में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । 
इसके अलावा एमपीपी इंटर कॉलेज, पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जीसस एंड मेरी स्कूल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे । परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे । परीक्षा केंद्र मेंप्रवेश देने से पूर्व परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे