अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा भारती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष रविवार को में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
27 जुलाई 2025 को विजय दिवस के पावन अवसर पर कुमुद रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट, 09 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कुमुद रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट, 09वीं वाहिनी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस आयोजन का उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय एकता तथा देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। रैली की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर से हुई, जो हरिहरगंज तक पहुंची। इस मार्ग पर सशस्त्र सीमा बल के सभी अधिकारी हेमंत कुमार (उप कमांडेंट), नैंसी सिंगला (उप कमांडेंट), संजय प्रसाद (उप कमांडेंट), रवि प्रताव वर्मा (उप कमांडेंट) एवं जवानों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिससे इस आयोजन की भव्यता और संदेश दोनों परिलक्षित हुए। प्रभारी कमांडेंट ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल जवानों के शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने वाला था, बल्कि विजय दिवस के महत्व को भी व्यापक रूप से स्थापित करने वाला था। फिटनेस के साथ-साथ देश के प्रति समर्पण और साहस का परिचय देने वाले इस आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों के मनोबल को ऊंचा किया। सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि जवानों एवं आम जनता के बीच स्वस्थ जीवनशैली और देशभक्ति की भावना का प्रसार होता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ