बस्ती के विद्युत अधीक्षण अभियंता निलंबित, रिटायर्ड अधिकारी से फोन पर अभद्रता पूर्वक बात करने के कारण हुई कार्रवाई, विद्युत मंडल अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि० वाराणसी ने किया निलंबित।
उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के विद्युत प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार ने सीनियर सिटीजन उपभोक्ता से फोन पर अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबित कर दिया है। जिससे विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्ती मंडल के विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत प्रबंध निदेशक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अधीक्षण अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बस्ती जिले के मूडघाट के रहने वाले विद्युत उपभोक्ता रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर बस्ती भरत पाण्डेय ने 18 जुलाई के सुबह 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाबत फोन करके अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह को अवगत कराया था। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने रिटायर्ड अधिकारी से अभद्र व्यवहार करते हुए विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत करने की सलाह देते हुए कहा था कि हमें फालतू फोन कर रहे हैं।
![]() |
अधीक्षण अभियंता का नवाबी अंदाज |
ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
रिटायर्ड अधिकारी और विद्युत अधीक्षण अभियंता के बातचीत का ऑडियो इंटरनेट की सुर्खियों में आ गया। जिससे विद्युत विभाग की जमकर किरकिरी होने लगी। सोशल मीडिया पर ऑडियो को शेयर करते हुए लोग कहने वालों कि एडिशनल कमिश्नर रैंक के रिटायर्ड अधिकारी से विद्युत अधिकारी इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं तो आम उपभोक्ता के साथ कैसा व्यवहार कर रहे होंगे? वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने अधीक्षण अभियंता को निलंबित कर दिया है।
बातचीत का अंश
दरअसल, विद्युत उपभोक्ता रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर ने अपना परिचय देते हुए अधीक्षण अभियंता से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से संबंधित बात कही थी, तब प्रशांत सिंह ने बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वहां शिकायत दर्ज करवा दीजिए बिजली आ जाएगी हमारे पास फालतू में फोन किए हैं। बातचीत के दौरान अधिकारी ने उपभोक्ता से पूछताछ की की क्या काम करते हैं आप जिस पर विद्युत उपभोक्ता ने अपने पद से रिटायर्ड होने की जानकारी उपलब्ध कराई थी। जिस पर विद्युत अधिकारी लहजा नरम होने के बजाय तंज में बदल गया, उन्होंने सीधा प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि होम डिस्ट्रिक्ट तैनाती? इसके बाद विद्युत अधिकारी ने अपने राजनीतिक पकड़ को मजबूत दिखाते हुए पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन को अपना बहनोई बताया, विद्युत अधिकारी यही नहीं रुके आगे कहा कि राज बब्बर हमारे समधी है। सांसद एसपी सिंह बघेल को अपना परम मित्र बताया। अधीक्षण अभियंता और रिटायर्ड अधिकारी के बातचीत का ऑडियो सुनकर दंग रह जाएंगे ! आप भी सुने बातचीत का अंश 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ