बस्ती पुलिस में मनकापुर और खोडारे के दो आरोपी गिरफ्तार, सोने के सिक्के खरीदने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़, सोने के सिक्के खरीद कर लाखों की ठगी करने का आरोप।
उत्तर प्रदेश के बस्ती पुलिस ने गोंडा जिले के खोड़ारे और मनकापुर के दो आरोपियों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोने के सिक्के खरीदने के बाद साइबर फ्रॉड किया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले की साइबर क्राइम पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करके सोने के सिक्के खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड, पासबुक, मोबाइल और नगदी बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती थाना कोतवाली क्षेत्र के पिकौरा बक्स गांधीनगर के रहने वाले प्रज्जवल गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता बालक राम ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि साइबर अपराधियो ने सोने के सिक्के खरीदने के बाद पेमेंट करके 2,06,550 रुपए की साइबर ठगी कर ली है। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी।
अमहट से सरगना सहित दो गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टूल के माध्यम से सरगना सहित दो आरोपियों को ट्रेस कर लिया था। गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर के रहने वाले श्रीकान्त वर्मा पुत्र गोमती प्रसाद वर्मा और गोंडा जिले के ही खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुरा गांव के रहने वाले सोनू कुमार पुत्र जगमोहन को थाना कोतवाली क्षेत्र के अमहट से गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे करते थे ठगी
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी योजना बनाकर काम करते थे, जिसके लिए वह फर्जी सिम, म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था करके इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करते थे। एटीएम से ज्वेलर्स की दुकानों पर सोने की खरीददारी करके रुपए विड्रोल करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ठगी किए गए पैसों को आपस में बांट लेते थे। पुलिस उनके तक न पहुंच सके जिसके लिए फर्जी सिम और म्यूल बैंक खातों का उपयोग करते थे।
महंगी मोबाइल बरामद
सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चार मल्टीमीडिया एंड्राइड आईओएस मोबाइल बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख रूपये है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, 2200 रुपए नगद, 5 फर्जी बैंक पासबुक, 10 डेबिट कार्ड, 7 सिम, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड, चेक बुक और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ