मुरादाबाद में रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल ने मांगी रिश्वत, चारपाई पर बैठकर रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा।
उत्तर प्रदेश के एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। गरीब की बेटी को आरक्षण का लाभ मिलने से पहले रिश्वतखोर लेखपाल आर्थिक लाभ कमाने की कोशिश में था, लेकिन गरीब के सजकता से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने बिलारी तहसील तहसील में तैनात रिश्वतखोर लेखपाल दिनेश चौधरी को चारपाई पर बैठकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सादात मोहल्ला के रहने वाले शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी की नौकरी में लगाने के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था, गरीब की बेटी को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ मिलने से पहले लेखपाल को अपना लाभ दिखाई पढ़ने लगा। लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर दी। जबकि गरीब पिता की बेटी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का पात्र थी। लेकिन लेखपाल ने साफ शब्दों में कह दिया कि बिना खर्च दिए रिपोर्ट नहीं लग सकता है।
एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत
मामले में गरीब पिता लेखपाल को रिश्वत नहीं देना चाहता था, ऐसे में उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करके लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार करवाने की बात कही। मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया।
चारपाई पर बैठ कर ले रहा था रिश्वत
एंटी करप्शन टीम के बताए अनुसार पीड़ित पिता ने पाउडर लगे हुए नोटों को चारपाई पर बैठे लेखपाल के हाथों में थमाया, जैसे ही लेखपाल ने रुपए हाथ में लिया, आसपास में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद लेखपाल के पाउडर लगे हाथों को पानी भरे गिलास में धुलवा कर गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल के गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले में टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो 👇
मुरादाबाद के बिलारी में तैनात लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार pic.twitter.com/cAz0KMwlqA
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ