गोंडा में एक निरीक्षक पांच उप निरीक्षक का तबादला, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, दरोगा को चौकी इंचार्ज की कुर्सी मिलते मिलते फिसली।
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले के उप निरीक्षकों के तबादले की दूसरी खेप जारी कर दी है, दर्जन भर उप निरीक्षकों के तबादले के बाद दूसरी लिस्ट जारी करते हुए दरोगा के हाथ में आई चौकी इंचार्ज की कुर्सी फिसल गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस कप्तान ने जिले के अलग-अलग थाने में तैनात कई उप निरीक्षकों और चौकी इंचार्ज को इधर से उधर करते हुए दो चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया था, इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वैभव सिंह को नवीन तैनाती देते हुए कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी चचरी की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। लेकिन दरोगा के हाथ में चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी आने से पहले ही उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया। जिससे वैभव सिंह को चौकी इंचार्ज की कुर्सी मिलने से पहले ही फिसल गई। वैभव सिंह को मिलने वाली चौकी इंचार्ज की कुर्सी अंकित उपाध्याय को सौंप दी गई है।
किसका कहां हुआ ट्रांसफर
परसपुर थाना में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सभाजीत सिंह को स्थानांतरित करते हुए कोतवाली नगर में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
वजीरगंज थाना में तैनात रामप्रकाश चंद्र को वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाडीह चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। वही डुमरियाडीह चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे आलोक कुमार राय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राजेश कुमार दूबे को इटियाथोक थाना में तैनात किया गया है।
थाना कोतवाली नगर में तैनात रहे उप निरीक्षक अंकित उपाध्याय को कर्नलगंज थाना कोतवाली अंतर्गत चचरी पुलिस चौकी पर तैनात किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात रहे उप निरीक्षक वैभव सिंह को थाना कोतवाली करनैलगंज के चचरी पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है।
पहली लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें: गोंडा में 12 दरोगा का तबादला, दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ