फिरोजाबाद के जसराना में प्रेमी प्रेमिका ने अपने-अपने घरों में लगाई फांसी, शादीशुदा प्रेमी की गर्भवती पत्नी गई थी मायके, प्रेमी युवक का गांव की किशोरी से फल फूल रहा था प्रेम प्रसंग।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, विवाहित युवक और किशोरी प्रेमिका ने फोन पर एक दूसरे से बात किया, इसके बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया। जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर कुतुकपुर गांव के रहने वाले आकाश और किशोरी प्रेमिका भारती ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
शादी से पहले का इश्क
बताया जाता है कि डेढ़ वर्ष पहले आकाश की मैनपुरी के नगला पायावर में रहने वाली नेहा से विवाह हुआ था, इसके बावजूद भी आकाश का गांव की , रहने वाली भारती से प्रेम प्रसंग चलता रहा। नेहा मां बनने वाली थी, प्रसव करीब होने पर वह अपने मायके चली गई थी।
दोनों घरों में लगी थी आग
आकाश के प्रेम प्रसंग की भनक जब पत्नी नेहा को हुई थी, तब पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद नाराज होकर पत्नी ने कहा था कि ऐसे माहौल में आने वाले संतान को जन्म देना सही नहीं रहेगा, इसी कारण से वह नाराज होकर मायके गई थी। उधर किशोरी के परिजनों को जब दोनों के तीन वर्ष पुराने प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तब उन्होंने भारती को भी जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद दोनों घरों में विवाद का सिलसिला लगातार चलता रहा, फिर भी दोनों के संबंध मजबूत होते गए।
प्रेमी के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी
बताया जाता है कि आकाश ने बुधवार के रात में भारती को फोन किया था, इसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के सुसाइड की बात जब किशोरी को पता चली तो उसने भी अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
बोले एसपी
मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विशेन ने बताया कि युवक और युवती ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लड़का विवाहित था, वही लड़की अविवाहित थी। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में गहराई से जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गोंडा में प्रेमी के आत्महत्या के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, दोनों घरों में मचा कोहराम
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ