फिरोजाबाद के टूंडला में युवक की हत्या का खुलासा, ऑनलाइन जहर मंगवा कर पत्नी ने ले ली थी पति की जान, दही के साथ पति को दिया था जहरीला पदार्थ, पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा करते हुए 2 महीने 11 दिन बाद युवक के मौत का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। षड्यंत्र के तहत पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया था, लेकिन युवक के मां का दिल नहीं माना, उसने बेटे की मौत को साधारण मौत न मानते हुए प्रश्न चिन्ह लगा दिया। इसके बाद पुलिस के जांच में मां के आशंका की पुष्टि हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को टूंडला पुलिस ने उलाऊ कंगला गांव के रहने वाले युवक सुमित पुत्र स्व निरंजन सिंह के हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी शशि और उसके प्रेमी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसको जानकर दंग रह जाएंगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 13 मई 2025 को अचानक से सुमित की तबीयत बिगड़ गई थी, उसे गंभीर दशा में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, चिकित्सकों के इलाज के उपरांत सुमित के सेहत में सुधार हो गया, लेकिन चिकित्सकों ने कुछ दिनों तक सुमित को भोजन में खिचड़ी और दही के सेवन की सलाह दी थी। जिसके बाद सुमित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। घर पहुंचने के बाद सुमित की फिर तबीयत बिगड़ी, और उसकी मौत हो गई। सुमित के मौत को बीमारी के बाद सामान्य मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद सुमित की मां को संदेह हो गया। उसे लगा कि उसके बेटे की मौत किसी षड्यंत्र के तहत हुई है।
मां ने जताया बेटे के मौत पर संदेह
सुमित की मां को बेटे की मौत को लेकर लगातार संदेह हो रहा था, बेटे के अंतिम संस्कार के बाद वह बहू के गतिविधियों पर नजर रखने लगी, इसी दौरान उसका संदेश विश्वास में बदल गया। बेटे के मौत के दो महीने नौ दिन बाद 24 जुलाई को मृतक की मां राम धकेली टूंडला पुलिस स्टेशन पहुंची। उसने बेटे की मौत ही दास्तां सुनाते हुए बहू और उसके प्रेमी पर शक जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इन्हीं दोनों के षड्यंत्र से बेटे की मौत हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। संदेह के घेरे में आई मृतक की पत्नी शशि और उसके प्रेमी राघवेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे सुमित के मौत का रहस्य बाहर आ गया।
ऐसे नहीं बिगड़ी थी सुमित की तबीयत
पुलिस जांच में पता चला कि सुमित को खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन चिकित्सकों के इलाज से उस दौरान उसकी जान बच गई थी, लेकिन अस्पताल से लौट कर आने के बाद उसे फिर से जहरीला पदार्थ दे दिया गया, जिससे उसकी 14 मई को मौत हो गई थी।
ऑनलाइन मंगवाया जहर
पुलिस के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शशि ले सुमित को जहर देने के लिए ऑनलाइन पार्सल के जरिए सल्फास मंगवाया था, एक खुराक देने के बाद जब वह बच गया, तब दूसरे दिन दही में मिलाकर ज्यादा डोज दिया गया था। जिससे सुमित की मौत हो गई थी, अस्पताल से लौटने के दूसरे दिन मौत होने से लोगों ने स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण मौत मान लिया था।
प्रेमी भी था शादीशुदा
पुलिस के जांच में यह तथ्य सामने है कि राघवेंद्र और शशि के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण से शशि 12 साल पहले जिस सुमित की दुल्हन बनकर आई थी, उसकी हत्यारिन बन गई। वही राघवेंद्र की 7 वर्ष पहले शादी हुई थी इसके बाबजूद वह अपने उम्र बड़ी महिला के प्रेम प्रसंग में हत्यारा बन गया। दोनों के मिली भगत से सुमित की जान चली गई।
बोले एएसपी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी के तहत मृतक की पत्नी ने प्रेमी के मिलीभगत से पार्सल के जरिए सल्फास मंगवा कर दही के साथ पति को दे दिया था। मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ